चुनाव की इस बयार में प्रत्याशी जीत के लिये हर हथकंडा अपना रहे हैं। गांव गांव घूम घूम कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। लेकिन सुल्तानपुर में एक अनोखा मामला देखने को मिला जहां वार्ड नमहर 28 से पत्नी सैय्यद शादली को चुनाव जिताने के लिये पति अफसार अहमद खेतों में गेहूं की फसल और चारा भी काटते भी नजर आ रहे है। देखिये सुल्तानपुर के बसपा प्रत्याशी सैय्यद सादली की पूरी खबर….
अगली पोस्ट