गर्मी आते ही किसानों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। हाल ये है कि थोड़ी सी लापरवाही के चलते उनकी 6 महीनों की मेहनत पर पानी फिर रहा है। ऐसा ही एक मामला अखण्ड नगर थानाक्षेत्र के बेहरा भारी गांव में देखने को मिला जहां अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत मे अचानक आग लग गई। जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। हलांकि खेत मे आग लगते ही सैकड़ो की संख्या में लोग एकत्रित हो गए और बुझाने का प्रयास करने लगे। काफी मशक्कत के बाद खेत मे लगी आग बुझाई जा सकी, लेकिन तब तक कई बिस्वे फसल जलकर खाक हो गई।