सुल्तानपुर में धनपतगंज थानाक्षेत्र में चंदौर गांव बीते दिनों हुई गोकशी के मामले में पुलिस ने आज राम नगर चौराहे से 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से एक पिकप,इनोवा कार, 2 अवैध असलहे,6 कारतूस, करीब 33 हज़ार रुपयों समेत गोकशी का आलाकत्ल भी बरामद किया है। फिलहाल इन आरोपियों को पुलिस जेल भेज रही है। देखें पूरी खबर