सुल्तानपुर-
*KNIPSS में NSS के सप्तदिवसिय विशेष शिविर का हुआ समापन*
*अंतिम दिन लोक संगीत, देशभक्ति गीत,हास्य व्यंग्य समेत तमाम तरह के कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति*
*मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ राधे श्याम सिंह हुये शामिल*
*कार्यक्रम में सेवक सेविकाओं एवं शिक्षकों में सात दिवसीय शिविर का अनुभव लोगों से किये साझा*
सुल्तानपुर के कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ । इस समारोह की शुरुआत संस्थान के प्राचार्य डॉ॰ राधेश्याम सिंह जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया । इसी क्रम में अच्छिता यादव नें वन्दना गीत व उपस्थित अतिथियों के सम्मान में कोमल सिंह ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत अर्चना, तान्या , आदर्श मिश्र व शैलेश कुमार आदि शिविरार्थियों नें लोक संगीत, भजन, देश भक्ति गीत , चुटकले, कव्वाली एवं स्वरचित राष्ट्र भक्ति, हास्य व्यंग्य व समाज प्रेरक कविता पाठ आदि विविधतापूर्ण प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित सभी विशिष्ट जनों व प्राध्यापकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ॰ एस एन त्रिपाठी नें सप्त दिवसीय शिविर द्वारा प्रतिदिन के कार्यक्रम थीम यथा, युवा एवं स्वच्छता, युवा एवं सोशल डवलपमेंट, युवा एवं पर्यावरण संरक्षण, युवा एवं आपदा प्रबंधन तथा युवा एवं ईको डवलपमेंट आधारित क्रमवार शिविरार्थियों व विभिन्न कार्यक्रमाधिकारिओं द्वारा सम्पादित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों के बारे में आख्या प्रस्तुत किया । अन्य कार्यक्रमाधिकारिओं जैसे डॉ॰ रवि प्रकाश मिश्र, डॉ॰ अवधेश प्रताप सिंह व डॉ॰ पुष्पा मौर्य जी नें इस सप्त दिवसीय विशेष शिविर के स्व अनुभव को उपस्थित अतिथि जनों के समक्ष साझा करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना को युवा, समाज व राष्ट्र निर्माण हेतु एक सशक्त व सफल प्लेटफॉर्म बताया । इसी क्रम में डॉ॰ रंजना सिंह जी नें शिविरार्थियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कर राष्ट्र व समाज के प्रति सदैव समर्पित रहने हेतु सुझाव दीं। संस्थान के उपप्राचार्य डॉ॰ सुशील कुमार सिंह जी नें राष्ट्र सेवा को जीवन में सर्वोपरि स्थान देने की ओर बल देते हुए युवा शक्ति का सबसे अहम पक्ष नैतिक उत्थान व सेवा तत्परता पर प्रकाश डालते हुए समस्त कार्यक्रमाधिकारिओं व शिविरार्थियों को शिविर सफलता हेतु बधाई व शुभकामनाएँ दी। इस समारोह के अन्तर्गत डॉ॰ देवेन्द्र कुमार सिंह जी नें आए हुए अतिथिगण, अन्य कार्यक्रमाधिकारिओं, गैर शिक्षक कर्मचारी गण, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों, कार्यक्रम में समय समय पर सहयोग प्रदान करने वाले मिडिया के लोगों व जिला व स्थानीय प्रशासन आदि का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य महोदय नें राष्ट्रीय सेवा योजना के ऐतिहासिक पहलूओं पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र व समाज उत्थान के लिए युवा वर्ग को आगे बढ़कर हर चुनौती के लिए तैयार रहने की सलाह दी एवं जीवन में सामाजीकरण को व्यक्तित्व विकास हेतु महत्वपूर्ण बताया । कार्यक्रमाधिकारिओं व शिविरार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विशेष कार्यक्रम शिविर के सफलतम समापन हेतु बधाई प्रेषित कर राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की। आज के इस समापन समारोह में डॉ॰ बिहारी सिंह, डॉ॰ जय शंकर शुक्ल, डॉ॰ वन्दना सिंह, डॉ॰ वी पी सिंह, डॉ॰ आर पी सिंह, डॉ॰ ओ पी सिंह, डॉ॰ प्रतिमा सिंह, डॉ॰ ए के सिंह , डॉ॰ पी के सिंह एवं अन्य वरिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित होकर इस सत्र के शिविरार्थियों का उत्साहवर्धन किया।