सुल्तानपुर में खेत मे नीलगाय हटाने को लेकर हुई फायरिंग की चपेट में आने से किसान घायल हो गया। आनन फानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस फायरिंग करने वाले व्यक्ति की तलाश कर उसकी असलहे के निरस्तीकरण की बात कह रही है।
दरअसल ये मामला है देहात कोतवाली के भपटा चैनपुर गांव का। इसी गांव का रहने वाला त्रिदेव उर्फ सूरज शुक्ला कल शाम को अपने जानवरों से रखवाली कर रहा था। इसी दरम्यान गांव के ही रहने वाले नरेंद्र बहादुर सिंह ने नीलगायों को खेत से हटाने के लिये अपनी 12 बोर की बंदूक से फायर कर दिया। इसी फायरिंग के चलते वहीं पास में खड़ा त्रिदेव उर्फ सूरज शुक्ला चपेट में आ गया और छर्रा लगने घायल हो गया। आनन फानन उसे रात में ही अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।