Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर सुल्तानपुर

शासन के निर्देश पर अवैध खनन/परिवाहन की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने खाका किया तैयार|

*शासन के निर्देश पर अवैध खनन/परिवाहन की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने खाका किया तैयार*

Advertisement

सुल्तानपुर-जिले में लगातार बढ़ रहे अवैध /परिवाहन पर नकेल कसने के लिए *जिलाधिकारी जसजीत कौर* ने शासन के निर्देश पर कड़े फरमान जारी किए है।जिसमे अवैध खनन पर डायल 112 द्वारा सीधे मौके पर पहुँच रोकथाम के लिए रोक लगा दी है।डायल 112 कर्मी अब खनन की सूचना पर रोक नही लगा सकते, इन्हें अब सम्बंधित विभाग को सूचित कर मौके पर जाना होगा,वही दूसरी तरफ जिले के सभी *थानाध्यक्षों को निर्देश हुआ है कि अगर खनन की सूचना मिलती है तो सबसे पहले उपजिलाधिकारी को सूचित कर मौके पर जाए,अगर ऐसा उनके द्वारा नही किया जाता है तो समझा जाएगा कि अवैध खनन में उनकी संलिप्ता* वही थाना क्षेत्रों में लगे पुलिस चेकिंग बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए निर्देश जारी हुए है।बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मी सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था के लिए है उनके द्वारा चेकिंग का कोई प्रावधान नही है।अगर अवैध वसूली की सूचना मिलती है कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।वही बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मी अगर पूर्व में अवैध वसूली की सूचना अपने सक्ष्म अधिकारी को नही देता है तो पूर्ण रूप से उसकी संलिप्ता मानी जायेगी।जिलाधिकारी ने *पुलिस अधीक्षक,प्रभागीय निदेशक,सामाजिक वन एवम वन जीव विभाग,अपर पुलिस अधीक्षक,जिले के समस्त उप जिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी,सहायक संभागीय परिवाहन अधिकारी,जिले समस्त थाना प्रभारी व खनन विभाग* को पत्र भेज सभी उक्त बातों से अवगत करवाया है।

Related posts

देखिए टिकट कटते ही किस सपा नेता पर भीम निषाद ने लगाया बड़ा आरोप, कहा एक ब्राह्मण ही सबको खा डाला है।

Chull News

अंधे की 32 बीघा जमीन महज 28 लाख में साजिशकर्ताओ ने करा लिया एग्रीमेंट,हो सकता है मुकदमा। रिश्तेदारी का फायदा उठाकर साजिशकर्ताओ ने जन्म से अंधे व्यक्ति की करोड़ो की जमीन का जयसिंहपुर रजिस्ट्री दफ्तर में करा लिया इकरारनामा। रजिस्ट्री कार्यालय के बाबुओ व रजिस्ट्रार की भूमिका भी संदिग्ध, नियम-कानून को ताक पर रख सेटिंग-गेटिंग के बल पर हो गया एग्रीमेंट

Chull News

PM मोदी करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन,जनता के सामने वायुसेना भी बिखेरेगी जलवा,तैयारी जोरों पर

Chull News

Leave a Comment