सुल्तानपुर में विद्युत विभाग में संविदाकर्मियों का ठेका लेने वाली ओरियन कम्पनी की कारगुजारी एक बार फिर उजागर हुई है। कम्पनी के सुपर वाइजर से निविदा कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी द्वारा कर्मचारियों के वेतन संबंधी जानकारी की बातचीत का ऑडियो वायरल करना मंहगा पड़ गया। ऑडियो वायरल होने से नाराज सुपर वाइजर ने न सिर्फ मीडिया प्रभारी को सिर्फ धमकाया बल्कि जमकर गालियां दी। फिलहाल ये दोनों ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने से ओरियन कम्पनी में ओहदे पर बैठे लोगों की पोल खोल दी है।
दरअसल सुल्तानपुर विद्युत विभाग में बल्दीराय डिवीजन में संविदा कर्मचारियों का वेतन नही मिला था। जिसपर निविदा कर्मचारी संघ सुल्तानपुर के मीडिया प्रभारी गणेश प्रसाद तिवारी ने ओरियन कम्पनी के सुपर वाइजर अजय कुमार दीक्षित को फोन किया। अजय दीक्षित द्वारा बताया गया कि ईपीएफ का पैसा कम्पनी द्वारा क्लीयर नही था। पैसा क्लीयर होने के बाद विभाग ने चेक दिया। अजय ने कहा कि शनिवार,रविवार सोमवार मंगलवार को बैंक बन्द है लिहाजा बुद्धवार को संविदा कर्मियों का पैसा दिए जाने की बात अजय दीक्षित द्वारा कही है। अजय दीक्षित द्वारा बातचीत का ये ऑडियो गणेश तिवारी ने अपने संविदा कर्मियों के ग्रुप में डाल दिया ताकि संविदा कर्मी परेशान न हों और उन्हें बुद्धवार तक वेतन मिल जाएगा। लेकिन ऑडियो डालने की जानकारी जब ओरियन कम्पनी के सुपर वाइजर अजय दीक्षित को लगी तो वे गणेश तिवारी पर भड़क उठे। उन्होंने भड़कते हुये कहा कि सूचना दिया था तो उसे लिखकर डालना था ऑडियो क्यों ग्रुप में वायरल किया। इतना ही नही मीडिया प्रभारी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें जमकर गालियां दी। ओरियन कम्पनी के सुपर वाइजर द्वारा जिला निविदा कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी के साथ हुई इस घटना को लेकर संविदा कर्मियों में बेहद रोष है।