सुल्तानपुर जिले में पिछले कुछ महीनों से बाइक चोरी की घटनाओं की बाढ़ आ गई थी। इसी को लेकर एसपी के निर्देश पर स्वाट टीम और नगर कोतवाली पुलिस बाइक चोरों को पकड़ने के लिये लगाई गई थी। पुलिस को जानकारी लगी कि नई उम्र के लड़के इस घटना को अंजाम दे रहे हैं। जिसके बाद आज नगर कोतवाली के कुड़वार नाका के पास पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। जब उनसे कड़ाई से पूंछतांछ की गई तो उन्होंने बाइक चोरी की घटना को कबूल कर लिया। इसी की निशादेही पर पुलिस ने 16 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इनमें से 9 मोटरसाइकिलों का ऑनलाइन और थाने पर मुकदमा दर्ज था जबकि 6 मोटरसाइकिलों के बारे में अभी कोई भी जानकारी नही मिल पाई है, जिसकी पुलिस पड़ताल कर रही है। पकड़े गए चोरों में शिवांश मिश्रा जिले धममौर थाने के पूरे गंगा मिश्र गांव का, आसिफ गोसाईंगंज थाने के नयापुरवा फरीदपुर और अक्षय कुमार चांदा थाने के मदारडीह गांव का रहने वाला है। ये सभी ऐसे लोगों को टारगेट करते थे जो बड़े आराम से बाइक खड़ी कर अपने काम के लिये दीवानी, कचेहरी, बैंक, हॉस्पिटल इत्यादि स्थानों पर चले जाते थे।