पुलवामा में शहीद हुए जवानों के सम्मान में आज करणी सेना द्वारा तिरंगा और भगवा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में दर्जनों लोग शामिल हुए और पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान करणी सेना ने लोगों से वैलेंटाइन की जगह शहीद दिवस मनाए जाने का आह्वाहन किया।
बताते चलें कि 14 फरवरी 2019 पुलवामा में सीआरपीएफ के वाहनों पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 45 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। इसी को लेकर आज नगर क्षेत्र में करणी सेना ने शहीदों के सम्मान में एक साथ तिरंगा और भगवा यात्रा निकाली। करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम यहाँ वेलेंटाइन डे मना रहे हैं और सीमा पर हमारे जवान हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम उनके लिये कुछ कर नहीं सकते, लेकिन तिरंगा यात्रा निकाल कर उनका सम्मान तो कर ही सकते हैं। वहीँ करणी सेना चलचित्र संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सिंह ने मांग की आज के दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए।