Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

सपा छोड़ कइयों ने थामा कांग्रेस का दामन। प्रदेश सचिव व जिलाध्यक्ष ने कराया पार्टी में शामिल

*सपा छोड़ कइयों ने थामा कांग्रेस का दामन*
*दोस्तपुर में प्रदेश सचिव व जिलाध्यक्ष ने कराया पार्टी में शामिल*
सुल्तानपुर :- संगठन सृजन अभियान पर सवार कांग्रेस जिले में बूथ स्तरीय संगठन बनाने का काम कर रही है । इसी क्रम में ब्लॉक दोस्तपुर के मुस्तफाबाद सरैया में आयोजित एक बैठक में सपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा । राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश सचिव मनोज तिवारी व जिले के समन्वयक अनीश खान की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी का झंडा थमा कर पार्टी में शामिल कराया । यहां जिला सचिव मोहम्मद इरफान के संयोजन व मोहम्मद आरिफ की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में मकसूदुल हसन उर्फ पलटू समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सपा छोड़कर कांग्रेस का झंडा थामा । यह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लगातार कांग्रेस बढ़ रही है । सपा बसपा व भाजपा छोड़कर आने वालों की कतार लगी हुई है । हम जमीनी स्तर पर मजबूत संगठन खड़ा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं । प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने कहा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का पंचायती राज का सपना आधुनिक भारत को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है । वर्तमान सरकार पंचायती राज को खोखला करने का निरंतर प्रयास कर रही है । वह पंचायतों के मजबूत अस्तित्व को लेकर संघर्ष करते रहेंगे । प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी मनोज तिवारी व जिला समन्वयक अनीश खान ने कहा संगठन सृजन अभियान , कैलेंडर वितरण अभियान आदि माध्यमों से हम गांव गांव तक पहुंचे हैं । आज न्याय पंचायत स्तर पर हमारा मजबूत संगठन खड़ा हो चुका है । हम जनता की आवाज को और पुरजोर तरीके से उठाने की तैयारी कर रहे हैं । वरिष्ठ नेता प्रमोद मिश्रा ने कहा कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने के लिए वह तन मन धन से योगदान देने को तैयार है । पार्टी को जहां भी जरूरत पड़ेगी वह उपलब्ध रहेंगे । पूर्व जिला अध्यक्ष मकसूद आलम ने कहा आने वाले चुनाव में सुल्तानपुर एक बार फिर 2009 का इतिहास दोहराएगा । यहां किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सिंह , जिला महासचिव विजय पाल , ब्लॉक अध्यक्ष जफीर खान , ब्लॉक प्रभारी जय प्रकाश पाठक ,कोषाध्यक्ष योगेश सिंह आदि ने संबोधित किया । कार्यक्रम में राम अकबाल वर्मा , दिनेश सोनी , रमेश चौधरी , पूर्व नगर अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा , न्याय पंचायत अध्यक्ष हकीम , सईद , हसनैन आलम समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

सपा प्रत्याशी ने CM योगी पर कंसा तंज, CM योगी UP के लिये अनुपयोगी

Chull News

सवा महीने बाद भी पुलिस का ये इंस्पेक्टर लापता, पत्नी की याचिका पर हाईकोर्ट में बहस पूरी,आर्डर रिजर्व

Chull News

गर्मी का कहर, कही ट्रांसफार्मर में लगी आग तो कहीं कई बीघे फसल जलकर खाक

Chull News

Leave a Comment