Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

अधिकारों के साथ-साथ दायित्वों के प्रति भी हो जिम्मेदार-जिला जज।जिला जज संतोष राय ने सभी को अपनी क्षमता अनुसार कार्य कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग का दिलाया संकल्प।प्रधान न्यायाधीश एवं मोटर क्लेम जज ने भी सभी को जिम्मेदारी निभाने की दिलाई शपथ।अधिवक्ता संघ ने भी न्यायिक कार्य मे सहयोग कर पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने का लिया संकल्प

*अधिकारों के साथ-साथ दायित्वों के प्रति भी हो जिम्मेदार-जिला जज*

Advertisement

*जिला जज संतोष राय ने सभी को अपनी क्षमता अनुसार कार्य कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग का दिलाया संकल्प*

*प्रधान न्यायाधीश एवं मोटर क्लेम जज ने भी सभी को जिम्मेदारी निभाने की दिलाई शपथ*

*अधिवक्ता संघ ने भी न्यायिक कार्य मे सहयोग कर पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने का लिया संकल्प*
—————————–
सुलतानपुर। अधिकारों के साथ-साथ अपने दायित्वों का भी सभी को ज्ञान होना चाहिए, हर एक को अपनी क्षमता अनुसार राष्ट्र व समाज के निर्माण में भरपूर सहयोग करना चाहिए, सिर्फ और सिर्फ बहुत ज्यादा धन अर्जित कर लेना या अपने को अन्य से ऊंचा दिखाने के लिए कुछ कर लेना पर्याप्त नहीं है, हर कोई यहीं पर सब कुछ छोड़ कर चला जाएगा, एक कण भी साथ लेकर नहीं जाएगा,सभी को जितना हो सके उतने अच्छे कार्य करना ही देश के प्रति सबसे बड़ी श्रद्धा है। इन सब बातों का संकल्प दिलाते हुए जिला जज संतोष राय ने गणतंत्र दिवस पर सभी को अपने दायित्वों का बोध कराया।
मालूम हो कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय में जिला जज संतोष राय ने अधिकारियों-कर्मचारियों एवं उपस्थित अन्य को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि आज के समय में लोग अपने अधिकारों के प्रति ज्यादा ही सजग हैं, बल्कि उसकी अपेक्षा दायित्वों के प्रति सचेत नहीं है,जिसका नतीजा है कि आज प्रत्येक क्षेत्र में अपेक्षित परिणाम नही मिल पा रहा है,उन्होंने अपने सम्बोधन में कई महत्वपूर्ण विचारों को व्यक्त करते हुए सभी को अपने अधिकारों के साथ-साथ दयित्वो का भी ख्याल रखने की अपेक्षा की। वहीं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सिंह व महासचिव ने भी गणतंत्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी और न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओ से पीड़ितों को न्याय दिलाने में पूर्ण सहयोग की बात कही। वहीं प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय उत्कर्ष चतुर्वेदी ने भी फैमिली कोर्ट परिसर ने ध्वजारोहण कर सभी को अपने जिम्मेदारियों को निभाने की शपथ दिलाई। इस दौरान जज उदयभान सिंह,प्रीती श्रीवास्तव,पुष्पा सिंह व न्यायिक कर्मी अम्बरीश द्विवेदी,महेश कुमार,केके मिश्र,रामअचल आदि मौजूद रहे। वहीं मोटर क्लेम कोर्ट के जज राकेश कुमार त्रिपाठी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर सभी को राष्ट्र पर्व की शुभकामना दी,उन्होंने सभी कर्मियों को अपने दायित्वों को बखूबी निभाने का संकल्प दिलाते हुए पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की अपेक्षा की। इस मौके पर राममूर्ति, संजय ,अधिवक्ता कुलदीप त्रिपाठी,शिवकुमार श्रीवास्तव, एसएन पांडेय,कौशलेंद्र मिश्र समेत अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर न्यायिक कर्मियों ने भी कार्यक्रम का आयोजन किया और हर्षोल्लास से राष्ट्र पर्व को मनाया। इस दौरान रविदत्त मिश्र,धर्मराज, पंकज,संजय आदि मौजूद रहे।

Related posts

सुल्तानपुर- बाबरी विध्वंश मामले में 28 साल बाद आये फैसले से हिन्दू संगठन के लोग उत्साहित। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे दगाकर किया अपनी खुशियों का किया इजहार

Chull News

*जन्म से गूंगी किशोरी से दुष्कर्म के दोषी ‘लहरी राजभर’ को विशेष अदालत ने सुनाई उम्र-कैद की सजा* *स्पेशल जज पाक्सो एक्ट राहुल प्रकाश ने दोषी पर लगाया 50 हजार का अर्थदंड* *तेरहवीं कार्यक्रम में पूड़ी बेलने गई पीड़िता का पेट फूला देखने पर उठी चर्चा तो जांच में निकली 26 सप्ताह की प्रेग्नेंट* *दुष्कर्म पीड़िता किशोरी को देना पड़ा नजायज बच्चे को जन्म,बगैर शादी के गुजार रही जिंदगी*

Chull News

देखिये,जिले की बिटिया जानवी ने किया जिले वाशियो को गौरवान्वित, पीसीएसजे की परीक्षा में 5वी रैंक की हासिल, रक्षा बन्धन की खुशियां हुई गुलजार।

Chull News

Leave a Comment