सुल्तानपुर के पुलिस लाइन में आज साफ़ सफाई अभियान चलाया गया। इस श्रमदान अभियान में जवान से लेकर कप्तान तक शामिल हुये और पुलिस लाइन में साफ सफाई की। फिर क्या चाहे लंबे समय से उगी बड़ी बड़ी झाड़ियां हो, या फिर घास फूंस। नाले नालियां हो या पुलिस लाइन के मैदान …..हर जगह पुलिस जवानों और अधिकारियों ने पुकिस लाइन को देखने लायक बना दिया। हमने तो बहुत बार देखा है कि अधिकारी कार्य करवाते हैं, दिशा निर्देश देते हैं, पहली बार देखा कि हाथ भी बंटाते हैं। जी हां , जिले के नवागत पुलिस कप्तान ने फावड़ा लिया और खुद ही नाली साफ़ करने में जुट गए। उनको देख अन्य जवानों और पुलिस अधिकारियों में भी जोश आ गया। फिर क्या था, जिस कार्य को करने में सुबह से शाम हो जाती….उसे चंद घण्टो में ही पूरा कर दिया गया।