*राजस्व विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाले की बढ़ी मुश्किलें,आधा बिस्वा जमीन में एन्टी भूमाफिया की धाराओं में मुकदमा दर्ज*
सुल्तानपुर-
राजस्व कर्मियों के भ्रष्टाचार की हाई कोर्ट में शिकायत करना शिकायतकर्ता को पड़ा भारी,
थाने में दर्ज हुआ एन्टी भूमाफिया की धारा में मुकदमा,
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता बलवीर यादव ने बल्दीराय तहसील के बिहिनिदुरा गाँव में तत्कालीन एसडीएम प्रिया सिंह,वर्तमान तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार चौधरी,रिटायर्ड नायब तहसीलदार अमरनाथ पाल,कानून गो ,लेखपाल,ग्राम प्रधान सहित अन्य तहसील कर्मियों की मिलीभगत से बहुकीमती करोड़ो की जमीन का कर दिया था वारा न्यारा,
वही पर पुलिस विभाग के सीओ कार्यालय के लिए तलाशी जा रही है महीनों से जमीन
बलवीर यादव ने इसकी शिकायत जिले की पूर्व जिलाधिकारी डीएम सी इंदुमति से की थी,
मामले ने जब तूल पकड़ा तो वर्तमान तहसीलदार की ही रि-पोस्टिंग का खेल भी खेला गया था।
तत्कालीन डीएम सी इंदुमति ने की थी रिपोस्टिंग,
मामले में हीलाहवाली व कार्यवाही न होने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया,
मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन हुआ और आज इसकी सुनवाई भी है।
लेकिन अब उसी शिकायतकर्ता पर ही एन्टी भूमाफिया का मुकदमा दर्ज होना सवालों के घेरो में है।
*शेष अगले अंक में*