Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

हर्ष फायरिंग की जांच करने पहुंची पुलिस ने मांगे एक लाख रुपए। नही मिला पैसा तो फर्जी मुठभेड़ दिखाकर जेल भेजने का आरोप

सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थानाक्षेत्र के बिसावां गांव का ये मामला है। जहाँ इसी गांव की प्रधान पुष्पा सिंह  का पुत्र विशाल सिंह छठ पूजा के लिये अम्बेडकर नगर गया हुआ था। वहीँ पर इसका रायफल से हर्ष फायरिंग करते हुये वीडियो वायरल हुआ था। इसी की जांच बल्दीराय पुलिस इसके घर पहुंची थी। आरोप है कि बल्दीराय थाने में तैनात एसआई विकास गौतम ने प्रधान के पति बलवंत सिंह से हर्ष फायरिंग के मामले को रफा दफा करने के लिये एक लाख रुपये की मांग की। पैसा न देने पर पुलिस ने इसे फर्जी मामले में फंसाने की भी बात कही। प्रधानपति ने पैसा नही दिया तो बीते गुरुवार को बिसावां गांव के पास विशाल को पुलिस पर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुये पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। इसी से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को पुलिस के खिलाफ गांव में प्रदर्शन भी किया था।

वहीँ पुलिस की भेजी विज्ञप्ति के अनुसार विशाल पर बस्ती, बाराबंकी और सुल्तानपुर में मुठभेड़ का  मिलाकर कुल 7 मुक़दमे दर्ज हैं।  वहीँ विशाल को जेल भेजने के बाद उसकी माँ और बिसावां गांव की प्रधान पुष्पा सिंह अपने पति बलवंत के साथ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के पास पहुंची और न्याय की गोहार लगाई। फ़िलहाल पीड़ित परिवार की सुनने के बाद डीएम ने सीओ बल्दीराय को निस्पक्ष जांच के आदेश दे दिए हैं।

Related posts

सचिव पर जानबूझ कर प्रधानमंत्री आवास योजना से नाम काटने का आरोप, विभाग उदासीन

Chull News

मी-टू में फंसे पूर्व कोतवाल ने किया सरेंडर, क्रिमिनल हिस्ट्री तलब।सीजेएम ने अंतरिम जमानत स्वीकृत कर 18 दिसम्बर को पुनः समर्पण करने का दिया आदेश।बीते नौ नवम्बर को हाईकोर्ट ने चार सप्ताह के भीतर सम्बंधित अदालत में हाजिर होने का दिया था निर्देश।थानेदारी की हनक पर पीड़िता का काम करा देने के बहाने सम्बंध बनाकर अश्लीलता के आरोप से जुड़ा मामला

Chull News

अपना दल एस ने जारी किया जिला कार्यकारिणी सदस्यों की सूची। जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिये किया गया गठन

Chull News

Leave a Comment