*प्रदेश में महिलाओं और दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ युवा कांग्रेस मुखर सौंपा डीएम को ज्ञापन*
युवा कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला अध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता प्रदेश में महिलाओं और दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन sdm अतरिक्त प्रिया सिंह को सौंपा ।
जिला अध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश में आई है तब से प्रदेश में बहन बेटियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं ।आए दिन महिलाओं के साथ हो रहे रेप छेड़खानी व हत्या जैसे जघन्य अपराध आम हो गए हैं महिलाओं के साथ साथ दलितों पर भी उत्पीड़न बढ़ा है। जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि हमारे संविधान में ऐसे उत्पीड़न के खिलाफ कठोर कानून बनाए गए हैं परंतु प्रदेश सरकार उन कानूनों का उपयोग ना करके दोषियों के साथ मिली हुई है इसका जीता जागता उदाहरण आए दिन महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार हत्या और दलितों के साथ मारपीट और हत्या है। इस अवसर पर जिला महासचिव अमित तिवारी,राहुल तिवारी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मानस तिवारी, मनोज तिवारी,रणवीर सिंह राणा ,सिराज सिद्दीकी, हसनैन आलम, अमित पांडेय, विष्णु सिंह, आंसू मिश्र, शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान बाबा, व जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक, रणजीत सिंह सलूजा ,मोहसिन सलीम सहित कई दर्जन युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे।