सुल्तानपुर
सोशल मीडिया पर एक सहायक अध्यापक को उन्ही के विभाग के प्रधानाध्यापक पर कटाक्ष करना और आपत्तिजनक तस्वीरे पोस्ट करना पड़ा महंगा , बेसिक शिक्षा अधिकारी दिवान सिंह यादव ने कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत सहायक अध्यापक पर निलंबन की कार्यवाही करते हुए ब्लॉक संसाधन केन्द्र जयसिंहपुर सम्बद्ध करते हुए जांच टीम गठित की है।
विदित हो कि , 14 अक्टूबर को पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दीक्षा ऐप के तहत बैठक का आयोजन किया गया था , जिसमे बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार विकास खंड लम्भुआ प्राथमिक विद्यालय मुरली के प्रधानाध्यापक रणवीर सिंह को बैठक को सफल बनाने के लिये निर्देशित किया गया था , कार्यक्रम की समाप्ति के बाद रात्रि लगभग 10 बजकर 24 मिनट के मध्य प्राथमिक विद्यालय वेदहा जयसिंहपुर में तैनात सहायक अध्यापक अजीत कुमार यादव द्वारा व्हाट्सअप ग्रुप में यह पोस्ट किया गया कि प्रधानाध्यापक रणवीर सिंह किस हैसियत से मंच पर थे , जिसको संज्ञान में लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कर्मचारी नियमावली के तहत सहायक अध्यापक अजीत कुमार यादव को निलंबित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया है । बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबन की कार्यवाही के साथ सभी विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि सोशल मीडिया पर किसी के बारे में कटाक्ष व आपत्तिजनक फ़ोटो न पोस्ट करे ।