गरीब मजलूम लाचारों के मसीहा थे स्व सोने लाल पटेल-जिलाध्यक्ष अपना दल अविनाश वर्मा
सुल्तानपुर फ्लैश-अपना दल पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय सोने लाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर अपना दल एस के जिला कार्यालय में फोटो पर माला अर्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई,परिनिर्वाण दिवस पर पार्टी के जिला कार्यालय पर दर्जनों पार्टी पदाधिकारियों के साथ साथ कार्यकर्ताओ हुजूम मौजूद रहा, अपना दल एस पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव व राहुल सोनकर सहित इसौली विधानसभा अध्यक्ष अतुल मिश्रा ने यश: कायी डॉ सोने लाल पटेल की फोटो पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और साथ ही साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को स्वर्गीय सोने लाल पटेल की जीवनी के बारे में अवगत कराया,
मीडिया से बात करते हुए जिलाध्यक्ष अपना दल एस अविनाश वर्मा ने बताया कि आज परिनिर्वाण दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेशन का भी कार्य किया है,आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय सोने लाल पटेल ने हमेशा से गरीब मजलुमो की आवाज को बुलन्द किया है,गरीबो के हक की लड़ाई में सदैव आगे खड़े मिले है,गरीबो निराषितो को उनका हक दिलाने के लिए आगे खड़े हो उनकी आवाज बने,उनके इन्ही समाज सेवा व गरीबो मजलुमो के हक की लड़ाई का जुनून देखते हुए स्वर्गीय मान्यवर कांशीराम जी का समर्थन प्राप्त हुआ था,पहले सम्मेलन के दौरान लखनऊ के बेगम हजरत महल पार्क लाखो का हुजूम एकत्रित कर अपने वर्चस्व का आगाज किया,स्वर्गीय सोने लाल पटेल की अगुवाई में सांसद विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य तक का सफर लोगो ने तय किया,आज स्वर्गीय सोने पटेल के इस दुनिया मे ना होने बावजूद उनकी नीतियां,गरीब असहाय के मदद व दलित पिछड़ा वर्ग की आवाज बुलन्द करने का सपना आगे बढ़ रहा है,हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है अपने राजनीतिक जीवन काल को स्वर्गीय सोने लाल पटेल के जीवन काल मंशारूप ही ढालेंगे,आगे जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज स्वर्गीय सोने लाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर हमने रक्तदान तो किया ही है और आगे कोरोना योद्धाओं का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित है,कोरोना काल मे जिस तरह सफाई कर्मचारियों में अपने जान की परवाह ना करते हुए साफ सफाई के कार्यो अंजाम दिया है,ये असली हीरो है।