सुल्तानपुर में आज त्योहारों के मद्दे नजर डीएम एसपी ने शराब, असलहों समेत कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कोविड महामारी को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ साथ उसके नियमो के पालन का भी निर्देश दिया गया। इस दौरान चुल्लन्यूज की टीम भी उनके साथ रही। बताते चलें कि डीएम रविश गुप्ता और एसपी शिवहरि मीणा आज दोपहर पैदल ही सड़कों पर निकल पड़े। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने असलहों और शराब की दुकानों का निरीक्षण किया और उनके मालिकान को दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही अन्य दुकानदारों जिन्होंने सड़क पर अतिक्रमण किया था उन्हें बजी फटकार लगाई। इसके साथ ही दुकानों में बढ़ती भीड़ देख उन्हें कोविड 19 नियमो का पालन करने के सख्त निर्देश दिए। डीएम रविश गुप्ता ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर विभागीय टीम भी जांच के लिये लगाई गई है। इसके साथ असलहों और शराब की दुकानों का भी निरीक्षण कर उन्हें दिशा निर्देश दिए गए।