सुल्तानपुर। कड़ी सुरक्षा के बीच अधिवक्ता संघ के चुनाव की मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर संजय सिंह अपने निकटतम उम्मीदवार को 15 मतो से एवं महासचिव पद पर हेमंत कुमार मिश्र अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 323 मतों से हराकर विजयी घोषित हुए। इन पदों के अलावा शेष सात पदों का भी परिणाम सामने आया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव समेत अन्य विजयी प्रत्याशियों को अधिवक्ताओं ने फूल-माला पहनाकर एवं नारेबाजी कर जीत की बधाई दी। उधर नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महासचिव ने अधिवक्ताओं के हित में हर सम्भव लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।
Advertisement