लंभुआ में आवास पात्रता की जांच करने पहुंचे डीएम।
सामुदायिक शौचालय एवं गौशाला का भी किया निरीक्षण।
आवारा पशुओं से किसानों को हो रही समस्या से शीघ्र दिलाएंगे निजातः डीएम
रिपोर्ट- गंगा यादव
सुलतानपुर
लंभुआ क्षेत्र में स्थित नरेंद्रापुर गांव में गुरुवार को आवास पात्रता की जांच करने सुल्तानपुर डीएम रवीश कुमार गुप्ता पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान महेंद्र सोनकर तथा रामकुमार के आवास की पात्रता की जांच की। लहुरी तथा महेंद्र के घर के पास बने शौचालय की जांच की। इसके अलावा गांव में बने सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। गांव में बने मनरेगा के अंतर्गत तालाब का निरीक्षण करते हुए डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं सभी गांव में आम जन तक पहुंच रही है कि नहीं, उसी के विषय में जानकारी हासिल करने के लिए क्षेत्र में निकला हूं। डीएम ने गजापुर गांव में बने गौशाला का भी निरीक्षण किया और कहा कि अभी इस गौशाला के विस्तार की आवश्यकता है। किसानों की फसलों को आवारा पशुओं द्वारा नुकसान पहुंचाने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी समस्या है, इस समस्या का हल अधिकारियों के साथ मीटिंग करके शीघ्र निकालना है। आवारा पशुओं को विभिन्न स्थानों पर बने गौशालाओं में रखा जाएगा, इसके बाद भी अगर और आवारा पशुओं के रखने के लिए और जगह की आवश्यकता हुई तो गौशालाओं का विस्तार कराया जाएगा। कस्बे की जर्जर सड़क की शिकायत पर डीएम ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को हम गंभीरता से ले रहे हैं, शीघ्र संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। मौके पर एसडीएम रामअवतार, खंड विकास अधिकारी रवि पांडे, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।