सुल्तानपुर
प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों को 5 साल के लिये संविदा पर नौकरी पर रखने की प्रणाली का आज सुल्तानपुर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर न सिर्फ प्रदेश सरकार का पुतला फूंका बल्कि सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाये।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने के लिये प्रदेश सरकार ने 5 साल के लिये लोगों को संविदा पर नौकरी देने की बात कही है उससे केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा।
छात्रों ने कहा कि 60 लाख से ज्यादा लोगों का रोजगार जा चुका है और सरकार रेलवे जैसे कई महकमो का निजीकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में भी देश के गृहमंत्री आंतरिक मामलों में भी चुप हैं। उन्होंने कहा कि अगर संविदा पर ही नौकरी मिलनी है देश का युवा बाहर क्यों पढ़ने जाये। इस मौके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मानस तिवारी, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुव्रत सिंह सनी, छात्र नेता रितेश सिंह रजवाड़ा, अपूर्व त्रिपाथी, ऋषभ सिंह, अभिषेक सिंह, विष्णुकांत सिंह, क्रांतिवीर तिवारी, संजीव मिश्रा, अमित मिश्रा, शुभम वर्मा, अभिषेक तिवारी समेत तमाम छात्र कार्यकर्ता मौजूद रहे।