Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़ सुलतानपुर

नियमों को ताक पर रखकर बी एस ए दीपिका चतुर्वेदी कर रही कार्य, भ्रष्टाचार में लिप्त पिस्टल बाबू संविदाकर्मी को फिर दे दिया गया अहम चार्ज

*नियमों को ताक पर रखकर बी एस ए दीपिका चतुर्वेदी कर रही कार्य, भ्रष्टाचार में लिप्त पिस्टल बाबू संविदाकर्मी को फिर दे दिया गया अहम चार्ज।*

जी हां, आज हम आपको बेसिक शिक्षा विभाग के उस आदेश के बारे में बताएंगे जिसको बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नियम को धता बताते हुए आदेश जारी किया है ।

*आदेश उस बाबू के बारे में जारी किया गया है जो बी एस ए विभाग में अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहता है* ।

*आइए उस संविदा कर्मी का नाम जानिए जिसका नाम है उपेंद्र सिंह, विभाग में पिस्टल बाबू के नाम से विख्यात उपेंद्र सिंह के कारनामे नटवर लाल से मिलते जुलते हैं।*

सर्व शिक्षा अभियान में दशकों से जुगाड की नौकरी करने वाले इस बाबू के ऊपर पूर्व में कई जिलाधिकारी के कार्यकाल में गंभीर आरोप भी लगे , *लेकिन जुगाड की नौकरी करने वाले इस बाबू का जुगाड भी इतना तगड़ा है चाहे कितना भी सख्त सूबे की सरकार हो या सख्त प्रशासनिक अमला हो कोई भी इस जुगाड़ू बाबू का बाल भी बांका नहीं कर पाया, शायद यही कारण है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी भी इस जुगाड़ू बाबू के ऊपर मेहरबान दिखती नजर आ रही है* ।

बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी द्वारा बीते 18 जुलाई 2023 को एक आदेश जारी किया किया गया है इस आदेश में विभाग के 8 कर्मचारियों को पद निर्वाहन के कार्य का आदेश किया जाता है , *लेकिन यह आदेश महत्वपूर्ण तब बन जाता है जब एक संविदा के जुगाड़ू लिपिक को जिला समन्यवक निर्माण के पद के कार्य का आदेश एक लिपिक को कर दिया जाता है* ,

सवाल यह उठता है कि क्या बेसिक शिक्षा विभाग दीपिका चतुर्वेदी के आदेशों पर चलेगा , *क्या यहां शासन के नियम और कानून लागू नहीं किए जाएंगे जिसको लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अधिकारियों को नियम व कानून में काम करने की हिदायत देते रहते है* ।

सवाल यह भी है कि , क्या जुगाड़ू बाबू उपेंद्र सिंह डिप्लोमा होल्डर है , जिनको बी एस ए साहिबा ने जिला स्मन्यवक निर्माण के कार्य का आदेश कर दिया है।
*सवाल यह भी उठता है कि जिले के वह आलाकमान अधिकारी भी क्या जान के अनजान बने हुए है जो नियम व कानून से परे काम न करने का अलाप जपते रहते है*

बहरहाल, देखना दिलचस्प होगा कि जिले के प्रशासनिक इस मामले में क्या कार्यवाही करते हैं, या फिर बेसिक के तमाम प्रकरणों की तरह गठित टीम की जांच करवाने की बात कह कर इस मामले पर भी पर्दा डाल दिया जायेगा।

Related posts

सुल्तानपुर- बाबरी विध्वंश मामले में 28 साल बाद आये फैसले से हिन्दू संगठन के लोग उत्साहित। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे दगाकर किया अपनी खुशियों का किया इजहार

Chull News

नही मिला वारिस तो इस संस्था के लोगों ने अंतिम संस्कार कर निभाया फर्ज

Chull News

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने सौंपा डीएम को ज्ञापन, कार्यवाही न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Chull News

Leave a Comment