Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर सुल्तानपुर

देखिए-भाजपा के किस मंत्री ने कहा ,सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देखते है मुंगेरीलाल के सपने।

सुल्तानपुर-आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है।केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आज भाजपाइयों ने जनसभा व महारैली का आयोजन किया था।इस जनसभा को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्रीयो के साथ साथ सांसद मेनका गांधी व विधायक मौजूद रहे।दरअसल आज नगर के खुर्शीद क्लब मैदान में भाजपा की जनसभा व महारैली का आयोजन हुआ था।जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना जिले की सांसद मेनका गांधी व भजपा के विधायक शामिल हुए,इस जनसभा को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर विकास कार्यो को गिनवाया,नौ साल बेमिशाल में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आजादी के बाद करोड़ो घरों में बिजली नही थीं वही मोदी सरकार ने घर घर गांव गांव बिजली पहुचाई,जहा गरीबो के बैंक में खाते नही थे वही जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर करोड़ो लोगो के खाते बैंक में खुलवाए गए,वही आगे अपने संबोधन में कहा कि जो पहले के प्रधानमंत्री थे वो कहते थे अगर मैं यहां से 1 रुपया भेजता हु तो नीचे तक सिर्फ 15 पैसे ही पहुचते है।लेकिन मोदी सरकार में पैसा सीधे खाते में जाता है।अगर जनधन योजना के तहत खाता न खुला होता तो आज किसान सम्मान निधि सीधे खाते में ना जा पाती,वही मीडिया से बात करते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इस बार हम उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट जीतेंगे और मोदी जी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे,आज पूरे देश मे बिजली पानी की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है।वही बीते दिनों सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के एनडीए को हराने के लिए इडीए वाले बयान पर कहा कि ये मुंगेरी लाल के सपने है देखने दो।

Advertisement

Related posts

आखिर गलत निकला अधिवक्ता की जमीन में जबरन हो रहा सड़क निर्माण,पर जिम्मेदार किसी की बात नहीं रहे थे मान* *गलत निकलें जिम्मेदार सभी,जमीन निकली अधिवक्ता की,अब कौन चुकाएगा सरकारी धन की क्षति ?* *किसान यूनियन के नेता की पैरवी पर विधायक के संरक्षण में एसडीएम की सह से अधिवक्ता की जमीन पर जबरन सड़क निर्माण कराने का रहा आरोप,अब किसान यूनियन का नेता गलत रिपोर्ट लगवा देने की दे रहा धमकी* *काफी समय से लम्बित है हदबरारी का मुकदमा,जिम्मेदार करते रहे बहाने पर बहाने,मामला चर्चा में आया तो दिमाग आया ठिकाने* *अधिवक्ता संघ के हस्ताक्षेप व मामला सुर्खियों में आने पर हरकत में आये जिम्मेदारो ने किया सीमांकन,अधिवक्ता की जमीन में निकला सड़क निर्माण,कानून-गो ने किया स्वीकार*

Chull News

शुभकामना देने का ऐसा अंदाज, जिसे पढ़ कर आप भी रह जाएंगे हैरान। इन अधिकारी को आप भी दीजिये जन्मदिन की बधाई

Chull News

देखें रिशू गैंग के दो बदमाश रमन सिंह और राहुल धुरिया के बीच पुलिस मुठभेड़ का क्या हुआ हश्र

Chull News

Leave a Comment