Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश की खबरे लखनऊ सुलतानपुर

अपने ही गृह जनपद में पिछले 7 माह से तैनात हैं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

*योगी सरकार का अजब गजब खेल गृह जनपद में अल्पसंख्यक अधिकारी की तैनाती*

Advertisement

*आखिर कब होगी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी पर ट्रांसफर की कार्रवाई*

*अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 7 माह से गृह जनपद में तैनात*

*शासन में बैठे अधिकारियों ने नियमावली की उड़ाई धज्जियां, जून में रायबरेली से ट्रांसफर होकर आई थी*

सुल्तानपुर: में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को उनके गृह जनपद में तैनाती पर चर्चा हो रही है। शासन में बैठे अधिकारियों ने राज्य सरकार की नियमावली की धज्जियां उड़ा दी है। हालांकि सीआरओ ने इस संदर्भ में शासन को अवगत

सुल्तानपुर : में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को उनके गृह जनपद में तैनाती पर चर्चा हो रही है। शासन में बैठे अधिकारियों ने राज्य सरकार की नियमावली की धज्जियां उड़ा दी है। हालांकि सीआरओ ने इस संदर्भ में शासन को अवगत कराने की बात कही है।

जून 2022 में प्रदेश में 10 अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों का स्थानातंरण शासन द्वारा किया गया। इसमें रायबरेली जिले में तैनात अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी का नाम भी शामिल था। सुनीता को रायबरेली से सुल्तानपुर स्थानांतरित किया गया था। तब से अब तक किसी को कानोकान खबर नहीं हुई कि जिस सुल्तानपुर जनपद में सुनीता देवी को पोस्टिंग दी गई है वो उनका गृह जनपद है।

लंभुआ ब्लॉक के सूर्यभान पट्टी गांव की हैं निवासी

जानकारी के अनुसार सुनीता देवी जिले के पोस्टिंग दी गई है वो उनका गृह जनपद है।

लंभुआ ब्लॉक के सूर्यभान पट्टी गांव की हैं निवासी

जानकारी के अनुसार सुनीता देवी जिले के लंभुआ ब्लॉक अंतर्गत सूर्यभान पट्टी गांव की मूल निवासी हैं। इन दिनों वे जिले में तहसील स्तर पर घूम-घूम कर औचक निरीक्षण कर रही हैं। आवश्यक दिशा निर्देश देकर कार्रवाई की बात कह रही। हालांकि इस पूरे मामले पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

शासन को मामले से कराया जाएगा अवगत मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन ने बताया कि सर्विस बुक पर ऐसा इंगित नहीं होगा। जिस कारण ट्रांसफर यहां कर दिया गया होगा। अगर ऐसा है तो शासन को इससे अवगत कराया जायेगा। आगे की कार्रवाई शासन स्तर से ही सुनिश्चत होगी।

Related posts

रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गरीबों को उपहार और कोरोना योद्धाओं को दिया गया प्रशस्ति पत्र

Chull News

बृजभूषण शरण सिंह पर केस दर्ज होने & मुख्तार अंसारी पर सजा होने पर D.CM बृजेश पाठक ने ये दिया बयान

Chull News

राजस्व न्यायालय में राज्य सरकार की ओर से विशेष अधिवक्ता योगेंद्र कुमार मिश्रा की हुई नियुक्ति

Chull News

Leave a Comment