Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

नहीं भूलेंगे यहां के अधिवक्ताओं,न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों का स्नेह-प्यार- ‘शिवदत्त पाण्डेय’। सेवानिवृत्त हुए न्यायिक कर्मी शिवदत्त पांडेय को न्यायिक अधिकारी,कर्मचारियों व अधिवक्ताओ ने दी भावभीनी विदाई।

*नहीं भूलेंगे यहां के अधिवक्ताओं,न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों का स्नेह-प्यार- ‘शिवदत्त पाण्डेय’*

Advertisement

*सेवानिवृत्त हुए न्यायिक कर्मी शिवदत्त पांडेय को न्यायिक अधिकारी,कर्मचारियों व अधिवक्ताओ ने दी भावभीनी विदाई*
——————————————–
सुलतानपुर। जिम्मेदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वाहन कर एवं हंसते-हंसते अपने सेवाकाल को पूरा कर सेवानिवृत्त हुए न्यायिक कर्मी शिवदत्त पांडेय जी को भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान मौजूद अपर सत्र न्यायाधीश त्रिभुवन नाथ पासवान व कर्मचारियों व अधिवक्ताओ ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिह्न आदि भी भेंट किया गया।
मंगलवार को जिला न्यायालय में तैनात रहे प्रतापगढ़ जनपद के मूल निवासी शिवदत्त पांडेय का सेवाकाल पूरा हुआ। शिवदत्त पांडेय जी जिला न्यायालय में विभिन्न अदालतों पर अहलमद,पेशकार पद पर तैनात रहे और बखूबी अपनी जिम्मेदारी संभाले। मौजूदा समय मे उनकी तैनाती अभिलेखागार में रही। मालूम हो कि शिवदत्त पांडेय जी बहुत ही खुशमिजाज और मिलनसार व्यक्ति है,जिन्होंने अपने कार्य व्यवहार के दम पर अधिवक्ताओ के बीच भी अच्छी साख बना ली थी और अपने दायित्वों का भलीभांति निर्वाहन कर हंसते-हंसते अपने सेवाकाल को पूरा कर लिया। मंगलवार को उनके सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर सत्र न्यायाधीश/स्पेशल जज गैंगस्टर एक्ट त्रिभुवन नाथ पासवान एवं न्यायिक कर्मियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह आदि भेंटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी। सेवानिवृत्त पांडेय जी ने कहा कि जो प्यार व स्नेह मुझे सुलतानपुर के अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ कार्य करने के दौरान मिला उसे जीवन भर नहीं भूल सकते है। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी के अलावा न्यायिक कर्मी अरबिंद श्रीवास्तव,भूषण श्रीवास्तव,सुमन सिंह,केंद्रीय नाजिर हरिराम यादव,सहायक नाजिर बद्रीनाथ यादव,कोर्ट मैनेजर एहतिशाम हुसैन,कमरुद्दीन,अखिलेश तिवारी,नागेंद्र सोनकर,नरेंद्र कुमार,लक्ष्मी प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे। सेवानिवृत्त पाण्डेय जी को पूर्व बार अध्यक्ष नरोत्तम शुक्ल,पं महेंद्र प्रसाद शर्मा,नरेंद्र बहादुर सिंह, महासचिव हेमंत कुमार मिश्र,पूर्व महासचिव व अध्यक्ष पद के दावेदार रणजीत सिंह ‘त्रिसुंडी’ एवं महासचिव पद के दावेदार समरजीत सिंह,आर्तमणि मिश्र व राकेश पांडेय,सर्वेश कुमार मिश्र,अधिवक्ता सूर्यनारायण सिंह,हरिराम चतुर्वेदी, ज्ञानेंद्र मिश्र,हरिशंकर तिवारी,विजय नारायण मिश्र,सुनील सिंह,संतोष सिंह,अंकुश यादव,इंद्र कुमार प्रजापति,देवेश यादव,इंदल यादव,पं संजय शर्मा,अशोक कुमार शुक्ल,विजय कुमार सिंह,जितेंद्र पांडेय,उपेंद्र दूबे आदि ने भावभीनी विदाई दी।

Related posts

बेसिक विभाग के परियोजना में तैनात पिस्टल संविदा बाबू की दबंगई का कारनामा हुआ उजागर

Chull News

किशोरी की प्रेंग्नेंसी रिपोर्ट समेत अन्य कागजात गायब करने वाले दरोगा नियाजी हुसैन को स्पेशल कोर्ट ने किया तलब।विवेचक ने एफआईआर के साथ ही संलग्न प्रेग्नेंसी रिपोर्ट व निकाहनामे को किया अलग* *अभियोजन पक्ष ने मुल्जिम की बेल पर सुनवाई के दौरान अर्जी देकर की कार्यवाही की मांग।मुल्जिमो को लाभ पहुंचाने की नीयत से विवेचना में खेल करने का दरोगा नियाजी हुसैन पर लगा आरोप। स्पेशल कोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए आज के लिए तलब कर मांगा जवाब।एफआईआर में जिक्र है संलग्न कागजातों का,फिर भी कैसे अलग हो गये ये कागजात,दरोगा की बड़ी लापरवाही उजागर

Chull News

बहुचर्चित ‘शिवांश पाठक’ मौत कांड में कूरेभार पुलिस की भूमिका सवालों में,हत्या की तहरीर मिलने पर भी नहीं दर्ज किया मुकदमा,आये विवादों में। संदिग्ध मौत की वजह से बिसरा की जांच पेंडिंग होने की बात कोर्ट में कहने व परिजनों के जरिये लगातार आवाज उठाने के बावजूद संज्ञेय अपराध से जुड़े मामले में पुलिस कर रही टाल-मटोल,नियमो का उड़ाया माखौल। कानून के मुताबिक घटना दूसरे क्षेत्र से भी जुड़े होने के बावजूद सूचना मिलने पर ‘निल’ पर पुलिस दर्ज कर सकती थी एफआईआर,पर नियमों को किया गया दरकिनार। ढाई हफ्ते से फ्रीजर में रखी है शिवांश की लाश,परिजनों को है री-पोस्टमार्टम व मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की आश। पुलिस में सुनवाई न होने पर परिजनों ने ली है कोर्ट की शरण,सीजेएम कोर्ट में बहस सुनने के पश्चात आर्डर सुरक्षित,कल कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद

Chull News

Leave a Comment