Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

देखिये कैसे, योगी सरकार में भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ी, पी एम ग्रामीण सड़क योजना

-https://youtu.be/HwylGHIFS8k

प्रदेश सरकार सड़को का भले ही जाल बिछाने की बात कर रही हो, लेकिन जाल कैसे बिछाया जा रहा है उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। ऐसी ही एक बानगी सुलतानपुर में देखने को मिली जहां लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई जा रही सड़क बनने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। मामला विधायक के पास पहुंचा तो उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुये सही कार्य करने की हिदायत दे डाली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

वीी ये नजारा है लंभुआ विधानसभा का। जहां प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत श्रीरामपुर से शिवगढ़ के बीच लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। इस सड़क बनवाने का ठेका प्रतापगढ़ के हर्ष कंस्ट्रक्शन ने रखा है। करीब 5 किलोमीटर की इस सड़क की लागत भी करीब साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा है। बावजूद इसके ये सड़क बनने से पहले ही अपनी दुर्दशा के आंसू बहाने लगी। इस सड़क में सामग्री के नाम पर न तारकोल दिखाई दे रहा है और न न ही ही इसपर सही से रोलर चलवाया जा रहा है। हाल ये है कि इस सड़क की पड़ी कंक्रीट दो दिनों में ही उखड़ गई। स्थानीय लोगों ने जिम्मेदारों की करतूत सोशल मीडिया पर वायरल किया तो हड़कम्प मच गया। मामले की जानकारी जब स्थानीय भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी को लगी तो रविवार को इसकी हकीकत देखने मौके पर पहुंच गए। घटिया सामग्री से बन रही सड़क देख उनका पारा भी तमतमा उठा। फिर क्या था तत्काल विभागीय अधिकारी और ठेकेदार को तलब किया गया और जमकर खरी खोटी सुनाई गई। उन्होंने साफ की अगर अच्छा निर्माण करना हो करो, अन्यथा रोक दो काम। देवमणि ने कहा कि खराब काम करोगे तो जनता हमारा कुर्ता फाडेगी और सड़क भी फाडेगी फिर हम क्या करेंगे आप जानते ही हो। गौरतलब हो कि विधायक देवमणि द्विवेदी पहले भी अपनी ही सरकार में गलत कार्यो को कई बार उठा चुके हैं। चाहे कोरोना काल मे पूर्व सी इंदुमती के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाने की बात हो या फिर कोई बिजली विभाग की व्यवस्था सुधारने

Related posts

सुल्तानपुर में 4700 के पार पहुंचा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा। 11 नये मिले कोरोना मरीज

Chull News

देखिये किन मांगो को लेकर उग्र हुई महिलायें, आलाधिकारी भी लौटे बैरंग

Chull News

और जब अचानक सद्भावना एक्सप्रेस में लगी आग तो मच गया हड़कंप।

Chull News

Leave a Comment