Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

देखिये, बसपा छोड़ सपा में क्यो शामिल हो रहे नेता , क्या है राज

सुल्तानपुर—राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समछ बसपा छोड़ सपा का सदस्य्ता ग्रहण किये पूर्व बसपा के कादीपुर विधायक भगेलू राम , बसपा नेता पप्पू रिजवान का संम्मान समारोह सपा कार्यालय में किया गया , इस मौके पर बसपा से पूर्व विधायक रहे भगेलू राम व रिजवान उर्फ पप्पू ने कहा बसपा की रीतियों नीतियों के चलते बसपा का साथ छोड़ कर सपा का दामन थामा है ।

विदित हो कि , बीसो वर्षो से बसपा के तमाम जिम्मेदार पदों पर रहते हुए और कादीपुर विधान सभा से विधायक रहे भगेलू राम व बसपा नेता रिजवान उर्फ पप्पू ने बसपा का दामन छोड़ कर सपा की सदस्य्ता सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समछ ग्रहण किया , जनपद आगमन पर सपा कार्यालय पर तमाम पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया , इस दौरान पूर्व विधायक भगेलू राम ने कहा कि बसपा की गलत रीतियों नीतियों के चलते व मान्यवर कांसीराम के विचारों से भटक कर पार्टी के काम करने के नजरियों को देखते हुए बसपा से त्याग पत्र देकर सपा की सदस्य्ता ग्रहण किया है , उन्होंने आगे यह भी कहा , भाजपा को हराने के लिये हम सभी को संगठित होने की आवश्यकता है तभी भाजपा को हराया जा सकता है , उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैं सपा पार्टी में टिकट के लिये नही आया हूं , पार्टी का जो भी आदेश होगा उसका पूरी तरह से निर्वहन करूँगा , वही बसपा नेता पप्पू रिजवान
का बसपा से नजरअंदाज किये जाने का दर्द जुबा पर आ गई , उन्होंने कहा कि जब मै बसपा में था तो पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ मैंने व मेरा परिवार काम करता रहा , लेकिन बसपा में मुझे कभी किसी भी प्रकार का संम्मान नही मिला , उन्होंने आगे यह भी कहा कि, प्रदेश व देश मे गंगा जमुनी की तहजीब पर सिर्फ सपा ही एक ऐसी पार्टी है जो काम कर सकती है , वही बसपा सुप्रीमो पर आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा ,पार्टी के मिशन को भूल कर सिर्फ पैसे के मिशन पर काम कर रही थी , जिसकी वजह से बसपा पार्टी छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण किया ।

वही जिलाध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव ने बसपा पूर्व विधायक भगेलू राम , व बसपा नेता रिजवान उर्फ पप्पू के सपा में शामिल होने पर बधाई दी ,

Related posts

भीम निषाद का टिकट कटने और राम भुआन निषाद का टिकट होने पर क्या बोली सांसद मेनका गांधी

Chull News

आखिर टूट गया 200 वर्ष पुराना शाही पुल, आवागमन हुआ बाधित

Chull News

देखिये-क्यों आज जिले में भाजपा के कई मंत्रियों व सांसद के साथ साथ विधायको का लगा था जमावड़ा।वीडियो में देखे पूरी खबर।

Chull News

Leave a Comment