Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

देखिये किस, भाजपा नेत्री को भ्र्ष्टाचार के खिलाफ उठानी पड़ी आवाज, क्या है सच , क्या है झूठ

 

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले अपनी ही सरकार में भर्ष्टाचार के खिलाफ भाजपा नेत्री ने सरकारी कार्यालय में घुसकर जमकर काटा बवाल,मत्स्य जीवी ठेके में विभागीय अधिकारियों द्वारा नियमो को ताख पर अपने चहेतो को ठेका देने का लगाया आरोप,भाजपा नेत्री पर दर्जनो महिलाओं व पुरुषों के साथ मत्स्य विभाग में घुसकर मारपीट करने का लगा है आरोप।
– दरअसल मामला है जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्तिथ मत्स्य विभाग का है।जहां आज उस वक्त हड़कम्प मच गया जब भाजपा नेत्री रेखा निषाद ने दर्जनों निषाद समुदाय के लोगो को साथ लेकर मत्स्य विभाग के ऑफिस जा धमकी।रेखा निषाद ने विभागीय अधिकारियों पर सेटिंग गेटिंग के बाद मानक के विपरीत मत्स्य जीवी का ठेका देने का आरोप लगाया है।जानकारी मुताबिक गोमती नदी तट किनारे बसे करौंदिया देहात के महिला समिति को ठेका देने का प्रावधान है।लेकिन नियमो को ताख पर विभाग के अधिकारी बी एन तिवारी द्वारा बल्दीराय महिला समिति को इस बार का ठेका दे दिया गया है।कार्यालय में पहले से मौजूद बल्दीराय महिला समिति के राम सहाय निषाद व इनके ड्राइवर को भाजपा नेत्री व उनके समर्थकों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।मारपीट की सूचना पर पहुँची पुलिस ने राम सहाय निषाद व इनके ड्राइवर को थाने लाई और इलाज के जिला चिकित्सालय भेज दिया।लेकिन मामले में नया मोड़ तब आया कि जब पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मार मैंने खाई और मेरा ही धारा 151 में चालान कर दिया गया है।

Related posts

डॉक्टर घनश्याम तिवारी हत्याकांड में हुई कार्यवाही से परिवार नही है पूर्णतया संतुष्ट,देखिए क्या कार्यवाही चाहता है पीड़ित परिवार

Chull News

धूमधान से मनाई गई छत्रपति शिवाजी महाराज और संत शिरोमणि संत रविदास की जयंती। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने किया आयोजन।

Chull News

देखिये, कहा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय के बीच हुए विवाद बाद पत्थरबाजी सहित हुई थी आग जनी, मौके का जायजा लेने आना पड़ा एडीजी जोन को।

Chull News

Leave a Comment