ए आर टी ओ व खनन अधिकारियों पर ट्रांसपोर्ट यूनियन ने पदाधिकारियों ने मोरंग बिक्री को लेकर गम्भीर आरोप मढ़ दिया है , आरोप है कि ए आर टी ओ व खनन अधिकारियों की सह पर दलाल दूसरे जिलों की मोरंग की ट्रकों को जिले में इंट्री कराकर रेट कम करवाकर मोरंग बेचवाते है, और ग्राहक को बेवकूफ बनाने का काम करते है,
दरसअल नगर के अकारीपुर में ट्रांसपोर्ट बनाया गया है , जहाँ मोरंग गिट्टी का बाजार लगता है लेकिन ट्रांसपोर्ट एसोसियसन के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह का आरोप है कि ए आर टी ओ प्रशासन व खनन विभाग के अधिकारीयो से दलाल साठ गांठ कर अन्य जनपदों की गाड़ियों को जनपद में इंट्री कराकर मोरंग व गिट्टी की बिक्री बाजार मूल्य से कम करवा कर ग्राहक को बेवकूफ बनाते है , जिससे जनपद के ट्रक मालिको को नुकसान उठाना पड़ रहा है , जिसके सम्बन्ध में ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गई , जिसमे यूनियन के अध्यक्ष के रूप में विनय कुमार सिंह ने यूनियन के पदाधिकारियों को बाहर की ट्रकों की निगरानी के लिये लगा दिया है , उन्होंने ने कहा कि इस मामले की सूचना हम पुलिस कप्तान से लेकर ए आर टी ओ प्रशासन को भी करेगे ,: अगर बाहर की गाड़ियों पर प्रशाशन कार्यवाही नही करता तो हम लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन भी करेगे ।