Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

जानिये किस अधिकारी की सह पर, मोरंग मंडी में दलाल हुए हावी

 

 

 

ए आर टी ओ व खनन अधिकारियों पर ट्रांसपोर्ट यूनियन ने पदाधिकारियों ने मोरंग बिक्री को लेकर गम्भीर आरोप मढ़ दिया है , आरोप है कि ए आर टी ओ व खनन अधिकारियों की सह पर दलाल दूसरे जिलों की मोरंग की ट्रकों को जिले में इंट्री कराकर रेट कम करवाकर मोरंग बेचवाते है, और ग्राहक को बेवकूफ बनाने का काम करते है,
दरसअल नगर के अकारीपुर में ट्रांसपोर्ट बनाया गया है , जहाँ मोरंग गिट्टी का बाजार लगता है लेकिन ट्रांसपोर्ट एसोसियसन के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह का आरोप है कि ए आर टी ओ प्रशासन व खनन विभाग के अधिकारीयो से दलाल साठ गांठ कर अन्य जनपदों की गाड़ियों को जनपद में इंट्री कराकर मोरंग व गिट्टी की बिक्री बाजार मूल्य से कम करवा कर ग्राहक को बेवकूफ बनाते है , जिससे जनपद के ट्रक मालिको को नुकसान उठाना पड़ रहा है , जिसके सम्बन्ध में ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गई , जिसमे यूनियन के अध्यक्ष के रूप में विनय कुमार सिंह ने यूनियन के पदाधिकारियों को बाहर की ट्रकों की निगरानी के लिये लगा दिया है , उन्होंने ने कहा कि इस मामले की सूचना हम पुलिस कप्तान से लेकर ए आर टी ओ प्रशासन को भी करेगे ,: अगर बाहर की गाड़ियों पर प्रशाशन कार्यवाही नही करता तो हम लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन भी करेगे ।

Advertisement

Related posts

चकबन्दी अधिकारी कर्मचारियों पर अनियमित्ता का आरोप,DM ने CRO को सौंपी जांच,आरोप सत्य तो कार्यवाही तय

Chull News

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव के काफिले में जमकर उड़ाई गई नियम कानून की धज्जियां

Chull News

और जब धू धू कर जल उठा हार्डवेयर और रुई के संयुक्त गोदाम। पहुंची दमकल ने किसी तरह आग पर किया काबू

Chull News

Leave a Comment