Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुलतानपुर

सांसद मेनका गांधी का बड़ा बयान, गांव के जमीनी विवाद को प्रधान और लेखपाल करें खत्म,हर मांग करूंगी पूरी

सांसद मेनका गांधी आज लंभुआ के बेलाड़ी गांव पहुँची। वहां लोगों को संबोधित करते हुये मेनका गांधी ने कहा कि पिछले कार्यकाल मे वे प्रधानों के कार्यो से बेहद दुखी थी। आवास शौचालय सड़क समेत तमाम् योजनाओं में शिकायत मिलती रही। लिहाजा अब नए कार्यकाल में सांसद मेनका गांधी ने अनुरोध किया कि प्रधान ईमानदारी से कार्य करें। केवल पात्रों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं। इसके साथ ही मेनका ने कहा की प्रधान और लेखपाल मिलकर गांव के जमीनी विवाद को निपटाएं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जो भी प्रधान अपने गांव में जमीनी विवाद को शून्य कर देगा उस गांव के लोगों की जो भी मांग होगी वे जरूर पूरा करेंगी।

Related posts

बच्चों के साथ चौराहे पहुंची महिला ने LKO बलिया हाइवे कर दिया जाम,लापता पति के न मिलने से है नाराज

Chull News

सावधान ! इस चोर से आप भी कहीं बच्चा समझकर खा न जाये धोखा,सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद* *दिनदहाड़े साइकिल चोरी की वारदात को बाल चोर ने कम उम्र का फायदा उठाकर दिया अंजाम* *कोतवाली नगर क्ष्रेत्र अंतर्गत शाहगंज चौकी से महज कुछ कदम की है घटना

Chull News

पहले दिन चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर लूट,दूसरे दिन तीन घरों में हुई चोरी।एक ही गांव में घटना से हड़कम्प

Chull News

Leave a Comment