Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

घूस मांगना पड़ा मंहगा,हुआ निलंबन। कारण बताओ नोटिस का जवाब मिलने पर बड़ी कार्यवाही के संकेत।

दरअसल ये मामला है सुल्तानपुर जिले में बल्दीराय थानाक्षेत्र के गौरा बारामऊ का। इसी गांव के रहने वाले दिनेश के भाई रामकल्प की तबियत सोमवार को अचानक खराब हो गई। आनन फानन उन्होंने डायल 108 एम्बुलेंस को फोन किया। करीब आधे घण्टे बाद एम्बुलेंस पहुंची तो परिजन जिला अस्पताल के लिये रवाना हो गए। लेकिन रास्ते में पारा बाजार के पास चालक सर्वेश ने एम्बुलेंस खड़ी कर दी और परिजनों ने 400 रुपए मांगने लगा। आरोप है कि पैसा न देने पर सर्वेश ने एक घण्टे एम्बुलेंस खड़ी रखी। काफी देर बाद जब उसने दिनेश से 200 रुपए ले लिए उसके बाद वहां से रवाना हुआ। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने रामकल्प को मृत घोषित कर दिया। इसी की शिकायत दिनेश ने मुख्य चिकित्साधिकारी से की थी।

वहीं इस शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिला अस्पताल के सीएमएस से जानकारी मांगी। इतना ही नही एम्बुलेंस प्रदाता एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी की गई।फिलहाल प्रदाता एजेंसी द्वारा आरोपी चालक को सस्पेंड कर दिया गया है और जांच कराई जा रही है। अगर मामला सही पाया गया तो कठोर कार्यवाही की बात कही जा रही है।

Related posts

भाजपा चेयरमैन बबिता जायसवाल की शासन ने की वित्तीय एवं प्रशासनिक पावर सीज। BJP नेताओं में खुशी की लहर

Chull News

मेडिकल कालेज में रातभर दर्द से कराहती रही गर्भवती,बार बार बुलाते रहे परिजन। सोने में व्यस्त रहे Dr और मेडिकल स्टाफ,हो गई मौत। परिजनों में मचा कोहराम

Chull News

बिना लाइसेंस के चल रहा मेडिकल स्टोर सीज,96हज़ार की दवाएं सीज,कार्यवाही से पहले ही कई मेडिकल स्टोरबन्द

Chull News

Leave a Comment