Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्य सुलतानपुर

ब्राह्मण समाज में उबाल।पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि अजय जायसवाल की टिप्पड़ी से हैं नाराज। कर रहे प्रदर्शन

सुल्तानपुर में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय जयसवाल के बयान ने ब्राह्मण समाज को आंदोलित कर दिया है। हाल ये है अब राजीनीतिक पार्टियों ने भी इस मामले तूल पकड़ाना शुरू कर दिया। युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने जहां नगर कोतवाली में अजय के खिलाफ तहरीर दी है वही कक्कू पांडेय यूथ ब्रिगेड ने पुतला फूंक कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से रामलीला मैदान और वहां संचालित संत तुलसीदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रामलीला ट्रस्ट और विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा अवैध रूप से मकान और दुकान बनाने का मामला।सामने आया था। इसी को लेकर चेयरमैन बबिता जयसवाल उनके पति एवं प्रतिनिधि अजय जयसवाल समेत तमाम स्वयं सेवी संगठनों ने विरोध किया था। इसी दरम्यान मंच से और मीडिया से रूबरू हुये अजय जयसवाल ने राम किशोर त्रिपाठी के बारे में ये टिप्पड़ी की थी। मीडिया और सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद अब ब्राह्मण समाज मे उबाल है। लोग अजय जायसवाल के इस बयान से बेहद खफा हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा ने अजय जायसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिये तहरीर दी है, वहीं कक्कू पांडेय यूथ ब्रिगेड ने न सिर्फ अजय जायसवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजों की, बल्कि डीएम कार्यालय के सामने पुतला फूंक कर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।

Related posts

कमलेश के चाय पिलाने के अंदाज के आप हो जाएंगे कायल, यहां चाय नही बल्कि पिलाई जाती है चाह

Chull News

मंगीता’ मौत कांड में डीएम से मिलकर भाई ने की री-पोस्टमार्टम की मांग,जिम्मेदारों की भूमिका पर उठा सवाल* *तहरीर मिलने के चार दिन बाद भी नही दर्ज हुई एफआईआर,आरोपियों के प्रभाव में काम करने का कोतवाली पुलिस पर आरोप। रामकुमार के जरिये पूर्व पत्नी के सम्पर्क में रहकर की जा रही वार्ता को लेकर चल रहा था विवाद,इसी बीच मंगीता की अपनी ससुराल में ही गई जान। मृतका का भाई मौत को असामान्य बताते हुए पुलिस व पीएम करने वाले चिकित्सक पर आरोपियों के प्रभाव में काम करने का आरोप लगाते हुए उठाई पुनः पोस्टमार्टम की मांग। पहले भी बिना पोस्टमार्टम कराये शव को जलाना चाहता था आरोपी पक्ष,पीएम के बाद भी शव को जलाना चाहते थे आरोपी,मायके वालों के विरोध पर गाड़ी गई लाश

Chull News

सुल्तानपुर- KNIPSS द्वारा सांस्कृतिक पर्यटन यात्रा का हुआ आयोजन। संस्थान के इतिहास विभाग द्वारा हुआ आयोजन। स्नातक एवं परास्नातक के करीब 200 छात्र छात्राओं को ले जाया गया जनपदीय संग्रहालय। छात्र छात्राओं को शिल्पकला की विभिन्न भारतीय शैलियों के बारे में दी गई जानकारी।

Chull News

Leave a Comment