Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

और जब गांव में अचानक पहुंच गये डीएम और सीडीओ

सुल्तानपुर में आज जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दुबेपुर ब्लॉक में हेल्थ वैलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया इसके अलावा इन दोनों अधिकारियों ने भदैयाँ ब्लॉक के सौराई गांव में गोवंश आश्रय स्थल और ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्य का भी निरीक्षण किया गया इस गोवंश आश्रय स्थल में कुल 469 गोवंश पाए गए, जिनमें 159 नर एवं 310 मादा हैं। वही परिसर में रिबोर हैंडपम्प से प्राप्त पुरानी पाइपों का प्रयोग करते हुए नवाचार के रूप में सेट के निर्माण में स्ट्रक्चर फ्रेमिंग का कार्य कराया जा रहा है जिसकी मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी ने सराहना की वहीं ग्राम पंचायत सौराई में मनरेगा योजना अंतर्गत खड़ंजा निर्माण एवं संबंधित अभिलेखों का अवलोकन सीडीओ द्वारा किया गया जो अद्यतन पाया गया वहीं इसी क्रम में लाला का पुरवा लोहरामऊ में संपर्क मार्ग का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को पूर्ण कराने एवं समय के अंतर्गत कार्य को गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए

Related posts

देखिये,सफाई कर्मियों के धरने के बाद हुई सफाई कर्मी की मौत पर डीपीआरओ ने क्या दिया है बयान।

Chull News

जानिए क्यों प्रदर्शन करने को मजबूर हैं संविदाकर्मी

Chull News

#DM #SP समेत तमाम अधिकारियों ने लगवाई #COVID #VACCINE, लोगों को दिया ये सन्देश, देखें वीडियो

Chull News

Leave a Comment