Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

पढ़ाने के तरीके सिखायेगी आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका:दीवान सिंह बी0एस0ए0

*पढ़ाने के तरीके सिखायेगी आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका:दीवान सिंह बी0एस0ए0*

Advertisement

दूबेपुर, आज दिनांक 5 फरवरी 2021 को आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, ,समृद्ध, हस्त पुस्तिका, प्रिंट रिच मेटेरियल एवं गणित किट पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण के तृतीय बैच का निरिक्षण ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह द्वारा किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मिशन प्रेरणा के तहत आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई,जिसमें शिक्षक को कैसे पढ़ाना है, बताया गया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि अब
समय- सारिणी द्वारा कक्षा शिक्षण किया जाएगा। कक्षा एक और दो में चालीस-चालीस मिनट के तीन कालांश हिन्दी, तीन कालांश गणित,एक कालांश सह-पाठ्यक्रम छात्र कौशल विकास (खेल, चित्रकला नाटक,संगीत) तथा एक कालांश में अंग्रेजी और पुस्तकालय/रीडिंग कार्नर में पुस्तकें पढ़ाया जायेगा। पहले कालांश में सहायक सामग्री से,द्वितीय कालांश में पाठ्यपुस्तक से और तृतीय कालांश में कार्यपुस्तिका से पढ़ाया जायेगा। एस0आर0जी0 सुनील कुमार सिंह ने मिशन प्रेरणा के तहत उपलब्ध कराई गई सभी सामग्रियों,प्रेरणा लक्ष्य,प्रेरणा सूची,प्रेरणा तालिका, शिक्षक डायरी,आधारशिला,ध्यानाकर्षण,शिक्षण संग्रह मॉड्यूल,आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका भाषा गणित,सहज 1,2,3,प्रिंटरिच मटेरियल के रूप में 37 प्रकार के 102 पोस्टर,गणित किट,प्रिंटेड टाइम टेबल और एन0सी0 ई0 आर0टी की पुस्तकों पर विस्तृत चर्चा की। ए0आर0पी0आलोक सिंह ने प्रिंट रिच मटेरियल पर चर्चा की। ए0आर0पी0गरिमा चौरसिया ने ग्रीष्म कालीन और शीतकालीन समय सारणी कक्षा एक से कक्षा पाँच पर ए0आर0पी0राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सहज पर ए0आर0पी0 जलालुद्दीन ने गणित किट पर और मुनीष पांडे ने आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका भाषा और दीक्षा और रीड अलॉंग पर चर्चा की।प्रशिक्षण दो कक्ष में संचालित किया जा रहा है ।प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग सीमैट से वेब कैमरा द्वारा लगातार की जाती रही।और नियमित रूप से प्रतिभागियों द्वारा सीमैट से फीडबैक भी लिया जाता रहा। प्रशिक्षण में तकनिकी सहयोग खालिद अंसारी,इरफ़ान अहमद प्रवीन,गौरव ने किया। प्रशिक्षण में ब्रजेश सिंह,अमिता सिंह ,उपेन्द्र सिंह,शिवकुमार,तनूजा पाण्डेय,संजीव तिवारी,बृजेश यादव,सत्येंद्र आदि ने प्रतिभाग किया।

Related posts

आखिर विद्यालयो की आड़ में कब तक चलेगा उगाही का खेल,अब नेशनल एजुकेशन इंस्टीट्यूट चर्चा में

Chull News

वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सिंह सोनू ने अपने बाबा की पहली पुण्यतिथि पर किया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन। जिला अस्पताल में मरीजों को फल और जरूरतमंदों को कम्बल का हुआ वितरण।

Chull News

सुल्तानपुर- चुल्लन्यूज़ की खबर का बड़ा असर। युवक को थाने में बेवजह तीन दिनों तक बैठाने का मामला। बेटे को छुड़ाने आई माँ की लौटते समय सड़क हादसे में हुई थी मौत। मौत के बाद भ्रष्ट पुलिस कर्मियों ने युवक को था छोड़ा। जांच में सत्यता पाए जाने पर एसपी सोमेन बर्मा ने की कार्यवाही। थानाध्यक्ष चन्द्रभान, सब इंस्पेक्टर आनंद गौतम और सिपाही सत्येंद्र यादव सस्पेंड। देहात कोतवाली के भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर हुई कार्यवाही।

Chull News

Leave a Comment