Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

मीत एसोसियेट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किसानों का किया गया सम्मान। डीडी कृषि ने अच्छा कार्य करने वाले किसानों को किया सम्मानित। मैनेजिंग डायरेक्टर बलदेव सिंह समेत कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में रहे मौजूद

सुल्तानपुर में आज मीत एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कृषि की नई नई तकनीकीयों को अपनाकर उच्च उत्पादन /उच्च आय को प्राप्त किए किसानों को महिंद्रा कृषि द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मीत एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री बलदेव सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक कृषि प्रसार श्री शैलेंद्र कुमार शाही जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ जे बी सिंह, डॉक्टर सीके त्रिपाठी,महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर डिवीजन के मैनेजर श्री विष्णु कांत मिश्रा तथा महिंद्रा कृषि के मैनेजर श्री सुरेंद्र कुशवाहा की उपस्थिति में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारंभ हुआl
मुख्य अतिथि श्री शैलेंद्र शाही द्वारा किसानों को यंत्रों पर मिलने वाली छूट तथा FPO बनाकर खेती को व्यवसाय की तरह करने का मार्गदर्शन मिला, तथा उनकी तरफ से किसानों को खेती में हर संभव मदद का भरोसा दिया गया तथा उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए मिट्टी की जांच से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी। बलदेव सिंह के द्वारा किसानों के लिए इसी तरह के लगातार कृषि प्रोत्साहन कार्यक्रम तथा किसानों को नई-नई तकनीकी से खेती करने ने में मदद तथा प्रशिक्षण शिविर लगाने का भरोसा मिला। प्रथम पुरस्कार के रुप में श्री आशीष कुमार को महिंद्रा कंपनी द्वारा इनोवेटिव औषधि खेती के लिए 211000 राशि से पुरस्कृत किया गया जोकि लेमनग्रास पामरोजा तथा खस की खेती करते हैं
दूसरा अवार्ड पलईपुर गांव के मनोज कुमार यादव को उनके इंटीग्रेटेड फार्मिंग के लिए ₹51000 से पुरस्कृत किया गया। महिंद्रा कृषि -e की नई तकनीकि अपनाकर अधिक उत्पादन तथा कम लागत से धान की अच्छी फसल पैदा करने के लिए 3 किसानों को कुलदीप सिंह निवासी कादीपुर
नौशाद खान जयसिंहपुर
संतोष सिंह पलहीपुर को सम्मानित किया गया।
नए-नए कृषि यंत्र के द्वारा किसानों को महिंद्रा कृषि की रेंटल सर्विस देने के लिए 3 किसानों को साधु सिंह कादीपुर,जयप्रकाश यादव कामतागंज,सचिन वर्मा जयसिंहपुर को सम्मानित किया गया।

Advertisement

Related posts

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में चार दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनॉर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Chull News

देखिये ब्राह्मण क्षत्रिय करने वालों को लेकर मौनी महराज ने क्यों दिय बड़ा बयान,बोले वोट के भिखमंगे कर रहे ऐसी सियासत

Chull News

आखिर दो पक्षो के विवाद बाद क्यों है मदरसे की नापजोख,क्यों उपद्रवियों में विधायक ताहिर खान के नाम की शिलापट्ट को क्यों है गिराया

Chull News

Leave a Comment