Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज मे योगदान करें: देवमणि द्विवेदी-विधायक

 

लम्भुआ(सुलतानपुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र लम्भुआ पर कार्यरत रहे कार्यालय सहायक हरेंद्र प्रसाद मिश्रा का सेवा निवृत्त होने पर सेवा सम्मान समारोह का आयोजन बी आर सी पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लम्भुआ के ब्लाक अध्यक्ष रणवीर सिंह के नेतृत्व में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री देवमणि द्विवेदी रहे। सरस्वती पूजन अर्चन करने के उपरांत कार्य क्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामसिंह ने किया। क्षेत्रीय विधायक भाजपा श्री देवमणि दूबे ने कहा है कि सेवानिवृत्ति के बाद समाज मे योगदान करने की जरूरत है। शिक्षा महकमें से जुड़े लोग इसमें और कारगर हो सकते हैं। कम शिक्षकों वाले बेसिक विद्यालयों में इससे बच्चों को काफी लाभ मिल सकेगा।
विधायक देवमणि स्थानीय बीईओ दफ्तर में तैनात कर्मयोगी हरेन्द्र प्रसाद मिश्र के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी लोग समाज मे योगदान कर सकते हैं। योजनाओं के प्रचार – प्रसार के लिए भी ऐसे लोग कारगर हो सकते हैं। उन्हें वंचित तबके तक सरकारी योजनाओं का प्रसार करके लाभान्वित कराया जा सकता है।
इसके पहले खण्ड शिक्षा अधिकारी अश्विनी सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मयोगी को राम चरित मानस व गणेश प्रतिमा व अंग वस्त्र भेंट की। बाबा जनवारीनाथ धाम सेवा संस्थान ने स्मृति चिन्ह व शिक्षक संकुल ने उपहार भेंट किये। इस मौके पर पूर्व जिपं सदस्य देवी प्रसाद सिंह, सुरेन्द्र सिंह, प्राशिस के ब्लॉक अध्यक्ष रणवीर सिंह, द्वारिका यादव राधेश्याम विजय सिंह सुचित्रानन्द चतुर्वेदी, लीला यादव, राजकुमार गुप्ता, डॉ राम सागर गुप्त, रामकेश सिंह, केदार नाथ दूबे आदि मौजूद रहे।

Related posts

देखिये कहाँ चल रहा है बिना लाइसेंस के अवैध पशु बाजार

Chull News

सपा छोड़ कइयों ने थामा कांग्रेस का दामन। प्रदेश सचिव व जिलाध्यक्ष ने कराया पार्टी में शामिल

Chull News

जिला प्रशासन पर क्या बोल गये भाजपा विधायक विनोद सिंह ,DMसमेत तमाम जिम्मेदारों की CMयोगी से की शिकायत

Chull News

Leave a Comment