Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

पीएम मोदी की इस योजना से गांव में लगभग खत्म हो जायेगा वाद विवाद। योजना के तहत जिले के दस चयनित गांव के लोगों को सर्टिफिकेट का किया गया वितरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज स्वामित्व योजना के तहत जमीन के मालिकाना हक का कागज देकर पहले चरण की शुरुवात की गई। इसी कड़ी में आज सुल्तानपुर में पहले से चयनित 10 ग्राम पंचायतों के सारे वाद विवाद का निस्तारण कर उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस दौरान जिले में तीन स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव भाषण सुनने की व्यवस्था की गई थी। जिसमें विकास भवन के एनआईसी ने जिलाधिकारी रविश गुप्ता की अध्यक्षता में , सदर तहसील में भाजपा विधायक सूर्यभान सिंह एवं सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार और पांचोपीरन गांव में सदर विधायक सीताराम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजन किया गया था। इस दौरान डीएम रवीश गुप्ता ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया।

बताते चलें कि प्रथम चरण में स्वामित्व योजना के तहत जिले के 10 गांव का चयन किया गया था। जिनमें कूरेभार ब्लाक के पकड़ी, पूरेसागर, ब्रम्हरौली, धर्मदासपुर, चकचुरावनपुर, मरियमपुर, धौरहरा,मुजेश, माधवपुरशुक्ल और कसमऊ शामिल हैं। चयनित किये गए इन गांव में सारे बाद विवाद निपटाने के बाद उनके स्वामित्व का सर्टिफिकेट सौंप दिया गया।

इस दौरान जिले की सदर तहसील में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद भाजपा विधायक सूर्यभान सिंह और सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने पीएम मोदी की इस योजना की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि पहले गांव में आबादी की जमीन अक्सर लड़ाई झगड़े होते रहते थे, लेकिन अब स्वामित्व निर्धारण होने के बाद अब इन गांव में भूमि संबंधी विवाद बेहद कम हो जायेंगे। इतना ही नही अब आबादी का स्वामित्व निर्धारण होने के बाद आसानी से ग्रामीणों को उन जमीनों पर लोन भी मिल जायेगा जिससे वे अपना अन्य काम भी कर सकेंगे।

Related posts

देखिये,कौन भीम आर्मी चीफ चन्द्र शेखर आजाद पर हमला करने वालो के लिए फांसी और चंद्र शेखर आजाद के लिए जेड प्लस सुरक्षा की कर रहा है मांग।

Chull News

अधिवक्ता संतोष पाण्डेय ने पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय की नैया लगाई पार,गायत्री प्रजापति के लिये अभी 1 अप्रैल का इंतजार

Chull News

कहीं आप ने भी तो नहीं खाया इस ब्रांड का सरसों तेल।नकली सरसों तेल फैक्टरी खुलासे से हड़कम्प,3 गिरफ्तार

Chull News

Leave a Comment