Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्य शहर और राज्य सुलतानपुर

हिंदी दिवस पर वेबिनॉर संगोष्ठी का हुआ आयोजन,कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में द्वारा कराया गया आयोजन

सुल्तानपुर –नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान सुलतानपुर में आज यानि 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन ‘हिंदी के समक्ष संभावनाएँ और चुनौतियाँ’ विषय पर हिंदी विभाग द्वारा किया गया।संगोष्ठी का शुभारंभ विभागाध्यक्ष, हिंदी डा. प्रतिमा सिंह ने अतिथियों के स्वागत परिचय के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिंदी केवल भाषा ही नहीं भावों का उमड़ता सैलाब है। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डा. इन्द्रमणि कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हिंदी हमारे लोक समाज की भाषा है। भारत के सभी आन्दोलनों में इसकी सशक्त भूमिका रही है। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में मौजूद गनपत सहाय महाविद्यालय के हिंदी विभाग की अध्यक्षा डा. नीलम तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिंदी हमारी संवेदना की भाषा है। संस्कृति, परम्परा, दर्शन और अध्यात्म को जानना है, तो हमें हिंदी को जानना होगा।

Advertisement

संगोष्ठी के अन्त में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्राचार्य, के.एन.आई डा. राधेश्याम सिंह ने कहा कि हिंदी को ज्ञान- विज्ञान, तकनीकी और रोजगार की भाषा बनना होगा। इसके प्रसार की गुंजाइश भावना और बुद्धि के समन्वय से ही होगी। इस अवसर पर उप प्राचार्य डा. सुशील कुमार सिंह, डा. वी.पी. सिंह, डा. पी.के. सिंह, डा. डी.के.त्रिपाठी, डा. रामनयन सिंह, पवन कुमार रावत, प्रिया श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Related posts

देखिए किसने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह देश में सेवा और संघर्ष की राजनीति करने वाले इकलौते राजनीतिज्ञ

Chull News

कूरेभार पुलिस की चार्जशीट को हाईकोर्ट में चुनौती, केस की अग्रिम कार्यवाही पर लगी रोक।स्कूल के बड़े बाबू ने विपक्षी के खिलाफ कार चढ़ाकर हत्या के प्रयास के आरोप में दर्ज कराया था मुकदमा। काफी चोट लगने की बात कहने वाले चोटहिल बड़े बाबू ने महज कुछ घण्टो बाद खुद ही दी थी घटना लिखित सूचना,अभियोजन कहानी पर उठा सवाल। तफ़्तीशी खेल में मनबढ़ तत्कालीन एसओ मनबोध तिवारी के कार्यकाल में एसआई कमलेश दूबे ने की थी प्रकरण की तफ्तीश,चार्जशीट को मिला चैलेंज

Chull News

देखिये,विधुत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी के तानाशाही का शिकार हो देश की सेवा करने वाला रिटायर्ड फौजी।

Chull News

Leave a Comment