भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए सुल्तानपुर के एक रिटायर्ड फौजी अफजल कुरैश ने फिर से फौज में शामिल होने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जबतक जान है तब तक वे देश के लिए लड़ते रहेंगे। गौरतलब हो कि अफजल के पिता 1962, 65 और 1971 की लड़ाई लड़ चुके हैं जबकि अफजल स्वयं कारगिल के युद्ध में दुश्मनों से लोहा ले चुके हैं।