प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार जहां बेहतरीन व्यवस्थाओं के दावे कर रही है,वहीं सुल्तानपुर पुलिस श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता पर उतर आई है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु प्रयागराज संगम में स्नान करने को लेकर जाम की समस्या से जूझ रहे हैं, ऐसे में जाम तो जाम उनको उत्तर प्रदेश पुलिस की लाठी भी खानी पड़ रही है। दरअसल मामला है सुल्तानपुर जिले के कूडे़भार थाना क्षेत्र का, जहां पर तैनात सिपाही सूरज तिवारी अपनी अभद्रता को लेकर आए दिन चर्चा में बना रहता है.पिछले 2 दिन पूर्व श्रद्धालुओं के साथ उसने मारपीट कर अभद्रता की। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।पुरुष तो छोड़ो महिला श्रद्धालुओं को भी कूड़ेभार थाने के SO और सिपाहियों ने नहीं छोड़ा. महिलाओं ने आरोप लगाया कि सुल्तानपुर पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की और उन पर लाठियां बरसाई।
आखिर कूरेभार में ही श्रद्धालुओं के साथ क्यों हो रही अभद्रता, महिलाओं को नहीं नहीं बक्श रही कूरेभार पुलिस, जिले की नगर कोतवाली, गोसाईंगंज, हलियापुर से गुजर रहे श्रद्धालुओं के वाहन,वहां से नहीं मिल रही शिकायतें, तबादले के करीब साल भर बाद भी रसूख के बल पर टिके हैं कूरेभार थानाध्यक्ष।
Advertisement