सुल्तानपुर
पूर्व सांसद और बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह का बयान।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर बोले बृजभूषण।
दीपेंद्र हुड्डा को 2012 में हराकर अध्यक्ष बना।
तब से लगातार मैं अध्यक्ष रहा, बीच में कभी नहीं हुआ चुनाव।
दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा दोनों ने मिलकर मेरे खिलाफ किया महिलाओं का प्रयोग।
ये महिलाएं और पहलवान नहीं आए थे अपने आप।
किसी को डिप्टी एसपी बनाने का मिला था प्रलोभन, तो किसी को सरकारी नौकरी देने का किया गया था वायदा।
फिर भी भगवान में की मेरी मदद, आज नहीं हूँ मैं अध्यक्ष, लेकिन हमारे लोग हैं।
सम्भल कांड पर बोले से बचते नजर आए बृजभूषण शरण सिंह।
बोले भगवान सबको दे सद्बुद्धि।
बजरंग पुनिया पर 3 साल का प्रतिबंध होने पर बोले बृजभूषण सिंह।
वो कानून से है ऊपर, वे अध्यक्ष को हटाते हटाते यौन शोषण पर आ गए।
इनको ट्रायल नहीं देना, नेशनल नहीं खेलना,इनको वजन देना नहीं।
नाडा और वाडा एजेंसी पर किसी सरकार का नियंत्रण नहीं।
जो खिलाड़ी होंगे पैनल में उन्हें अपने स्थान की देनी होती है जानकारी,अगर उस स्थान पर नहीं मिले और कारण सही मिला तो लगता है प्रतिबंध।
निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे बृजभूषण शरण सिंह।
कादीपुर तहसील क्षेत्र में मालापुर गांव में था कार्यक्रम।