सुनने में आप को ये बात भले ही हैरान करने वाली लगे लेकिन सुल्तानपुर में अनाज माफियाओं और बिचौलियों ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले भूमिहीनों और सैकड़ों लोगों को फर्जी खतौनी धारक बनाकर क्रय केंद्र पर 50-100-150 क्विंटल धान की खरीद दिखाकर उनके खाते में पैसा भेजा गया। उसके बाद महज कुछ रुपए देकर धान खरीद के सारे पैसे गरीबों के खाते से निकाल लिए गए। वहीं सिस्टम ऑनलाइन होते ही पूर्ति विभाग ने ऐसे राशन कार्ड धारकों का राशन निरस्त करने की लिस्ट कोटेदार को भेजी। वहीं गरीबों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। अब वे आलाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेज राशन कार्ड बहाल करने का अनुरोध कर रहे हैं। वहीं जानकारी लगते ही अनाज माफिया और बिचौलिए फरार हैं, फिलहाल आलाधिकारी जांच कर कड़ी कार्यवाही की बात कह रहे हैं। लेकिन ये आंकड़ा केवल एक गांव का है, ऐसे न जाने कितने गांव में ये आलाधिकारियों की मिलीभगत से सिंडिकेट काम कर रहा है।
सुल्तानपुर में अधिकारियों ने नीचे हो गया अनाज घोटाला,क्रय केंद्र पर धान बेचने के लिए गरीबों के नाम बनी फर्जी खतौनी,आलाधिकारियों ने किया अप्रूवल,अब पूर्ति विभाग ने राशन कार्ड निरस्त करने के लिए कोटेदार को भेजी लिस्ट तो मच गया हड़कंप।
Advertisement