सुल्तानपुर में चौरासी बाबा की संपत्ति कब्जाने के आरोप और उसको लेकर विवाद में आखिरकार बीजेपी नेता संत बक्श सिंह उर्फ चुन्नू आज मीडिया के सामने आए और अपनी बातें उनके समक्ष रखी। उनकी माने तो ये नया ट्रस्ट कब्जाने के लिए नही बल्कि चौरासी बाबा आश्रम बचाने के लिए बनाया गया हैं।