दिल्ली और जयपुर में बेसमेंट में हुई दुर्घटनाओं के बाद हरकत में आई उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे मामलों में सख्ती दिखाने की बात तो कही, लेकिन सुल्तानपुर में कोचिंग संचालकों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। आज जब जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की, तो बेसमेंट में चल रही कोचिंग और डिजिटल लाइब्रेरी देख दंग रह गए। साथ ही सुरक्षा का भी कोई खास ख्याल नहीं रखा गया। बहरहाल इन सभी को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब तलब किया गया है, और संतोष जनक उत्तर न मिलने पर कार्यवाही की बात कही जा रही है।