लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को आंकलन से कम सीटें मिलने के बाद आज प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना और केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य धर्मेंद्र बाल्मीकि सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान ये सुनिश्चित किया गया कि 50 प्रतिशत से ज्यादा दलित आबादी वाले गांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आदर्श ग्राम योजना के तहत लाभ दिलवाया जा सके। इसके तहत विभिन्न। विभागों जैसे लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, जिला पंचायत राज विभाग, पूर्ति कार्यालय सहित तमाम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के जरिए वहां विकास कार्य के साथ साथ पात्रों को लाभान्वित किया जा सके।