सुल्तानपुर लोकसभा 38 से बसपा से प्रत्याशी बनाये गए उदराज वर्मा ने आज मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मेनका गांधी का विकास जानना हो तो क्षेत्र की जनता से पूछिए आपको विकास की हक़ीक़त का पता चल जाएगा।चुनाव लड़ने के पैटर्न में बदलाव को लेकर कहा कि सबका अपना अपना चुनाव लड़ने का तरीका होता है कोई बाहुबल कोई धनबल से लड़ता है। सबका अपना तरीका होता है चुनाव लड़ने का।