सुल्तानपुर – मामूली विवाद में अराजक तत्वों ने सिपाही को जमकर पीटा। आधा दर्जन अराजक तत्वों ने किया सिपाही को लहूलुहान। घायल सिपाही ने पिटाई में शामिल एक व्यक्ति को पकड़ा। जिला पंचायत में तैनात है सिपाही पवन कुमार। जिला पंचायत से समान लाने निकला था सिपाही। नगर कोतवाली के जिला पंचायत परिसर का है मामला।