ब्रेकिंग न्यूज़ वीडियो समाचार सुल्तानपुरपड़ोसी से विवाद इस कदर पड़ गया मंहगा कि जान देकर चुकानी पड़ी कीमत by Chull NewsNovember 22, 20230127 शेयर0 सुल्तानपुर में आज आपसी विवाद में युवक ने अधेड़ को गोली मार दी। इस घटना में जहां अधेड़ की मौत हो गई तो वहीं आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। बहरहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है साथ ही हत्यारे युवक की तलाश की जा रही है।