सुल्तानपुर में आज मृतक अधिवक्ता आजाद अहमद के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और वे जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि ढाई महीने बाद भी उनके बेटे की हत्या करने वाला माफिया सिराज पुलिस की पकड़ से दूर है, जिला प्रशासन ने जो आश्वासन दिया था उसे भी पूरा नहीं किया जा रहा है। वहीं धरने पर बैठने की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची डीएम ने परिजनों को शांत करवाया उनकी बात सुनी और आश्वस्त किया जिसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ।