Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर सुल्तानपुर

देखिये, लव ज़िहाद का युवती कहा हुई शिकार,आरोपियों की पुलिस से हुई मुठभेड़।

सुलतानपुर में लव जेहाद का सनसनी खेज मामला सामने आया है। प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने पहले तो उसे दिल्ली से सुल्तानपुर बुलाया , फिर उसके गले में वारकर उसे नहर में फेंक दिया। गनीमत रही की प्रेमिका बच गई, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस आरोपी हमलावर से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में आरोपी और उसका भाई दोनो गोली लगने से घायल हो गए। बहरहाल दोनो बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। इसके साथ घायल प्रेमिका की स्थिति भी सामान्य बताई जा रही दरअसल बल्दीराय थानाक्षेत्र के रहने वाली युवती दिल्ली में रहकर जॉब करती थी। रविवार को बल्दीराय थानाक्षेत्र के कनेहटी गांव के रहने वाले गौसूजमां ने उसे सुल्तानपुर बुलाया। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उसे रिसीव किया और दिनभर उसके साथ टहलते रहे। इसी दौरान युवती ने अपनी शादी तय होने की बात गौसूजमा से बताई। जिसके बाद गौसूजमा उसे धनपतगंज के हरौरा नहर के पास ले गया और चाकू से हमला कर उसे नहर में धक्का देकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद किसी तरह नहर से युवती को निकाला गया और इलाज के लिए धनपतगंज सीएचसी ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना पर पुलिस ने युवती के भाई की तहरीर पर धनपतगंज मुकदमा दर्ज कर लिया साथ ही आरोपी गौसूजमा की तलाश में जुट गई। बीती रात मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना लगी कि गौसूजमा और उसका भाई बल्दीराय क्षेत्र में हैं। जिसपर कई थानों की पुलिस ने इन्हे घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन सरेंडर करने के बजाय दोनो भाइयों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस वाले तो बच गए लेकिन जवाबी फायरिंग में गौसूजमा और उसका भाई अफरोज गोली लगने से घायल हो गए। दोनो को इलाज के लिए सीएचसी बल्दीराय ले जाया गया है। वहीं पुलिस की माने तो दोनों भाइयों पर पुराना अपराधिक इतिहास है सुल्तानपुर के साथ साथ अयोध्या जिले में कई मुकदमे दर्ज हैं।

Related posts

तिकोनिया पार्क में पालिका ने जड़ा ताला,अब हक की लड़ाई और धरना प्रदर्शन के लिये पालिका की अनुमति जरूरी

Chull News

किसानों के आरोप सुनकर खिंसक जायेगी आपके पैरों तले जमीन,नही हुआ समाधान तो 5 मई को होगा बड़ा आंदोलन

Chull News

विवाद के बाद बढ़ी मदरसे की मुसीबत, शुरू हुई नाप जोंख,अवैध अतिक्रमण होने पर नोटिस जारी,अंतिम दिन कल

Chull News

Leave a Comment